स्विफ्ट का CNG मॉडल जल्द होगा लॉन्च, इसका माइलेज तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड! बस इतनी हो सकती है कीमत
- मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी न्यू जेन स्विफ्ट को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें नया Z सीरीज इंजन दिया है, जिसके चलते इसका माइलेज भी बेहतरीन हो गया है।
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी न्यू जेन स्विफ्ट को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें नया Z सीरीज इंजन दिया है, जिसके चलते इसका माइलेज भी बेहतरीन हो गया है। हालांकि, कंपनी ने इसका CNG वैरिएंट लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी इसका CNG वैरिएंट जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे अगले कुछ महीनों के अंदर बाजार में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि इसके CNG वैरिएंट का माइलेज भी बेहतरीन होगा।
नया CNG इंजन में भी मिलेगा
कंपनी ने न्यू जेन स्विफ्ट में एकदन नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड Z-सीरीज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क पैदा जनरेट करा है। इसने 4-सिलेंडर K-सीरीज यूनिट को रिप्लेस किया है। नए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
32km तक हो सकता है माइलेज
ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, नए इंजन के साथ लॉन्च होने वाली यह कंपनी की पहली CNG कार होगी। पेट्रोल इंजन के मुकाबले CNG इंजन के पावरट्रेन का पावर और टॉर्क कम रहेगा, लेकिन माइलेज के अंकड़े बहुत बेहतरीन होंगे। स्विफ्ट के CNG वैरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने की उम्मीद है। नजहां तक माइलेज की बात है तो न्यू स्विफ्ट एक लीटर में करीब 24.80kpl का माइलेज देती है। इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 25.75kpl का माइलेज देगा है। वहीं, CNG का माइलेज 32km/kg तक हो सकता है तक हो सकता है।
90 हजार तक महंगी होगी
न्यू स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं। इसे 5 वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXI प्लस DT में खरीद सकते हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में 15mm लंबी और 30mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,450mm है। इसमें 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें सिजलिंग रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर भी शामिल हैं। अब बात करें न्यू स्विफ्ट की कीमत की तो नई स्विफ्ट की एक्सशोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए से लेकर 9.64 लाख रुपए तक है। ऑटो एक्सपर्ट का मानना है कि CNG वैरिएंट की कीमत, पेट्रोल वैरिएंट की तुलना में करीब 90 हजार रुपए तक महंगी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।