Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Mercedes Benz G 580 with 400 km of range unveiled globally Check details

आ गई 400km की रेंज देने वाली ये भौकाली SUV, सिर्फ 32 मिनट में 80% होगी चार्ज; 4.6 सेकेंड में पकड़ लेगी 100kmph की स्पीड

2024 मर्सिडीज-बेंज G 580 को कंपनी ने ग्लोबली अनवील कर दिया है। ये ईवी 400 किमी. की रेंज देने में सक्षम होगी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानWed, 24 April 2024 06:06 PM
share Share

अपनी मजबूती और ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए मशहूर मर्सिडीज G-क्लास (Mercedes G-Class) ने EQ टेक्नोलॉजी के साथ G580 की शुरुआत की है। इसे पेट्रोल इंजन से इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में बदल दिया गया है। इसमें प्रत्येक व्हील के लिए चार मोटर लगी हैं, जो इसकी ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाती हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

डीलरशिप पर पहुंचने लगी बजाज की ये धांसू बाइक, इसे खरीदने को लगेगी लोगों की लाइन; कंपनी ने इसमें ठूंस-ठूंसकर भरे नए फीचर

4.6 सेकेंड में 100kmph स्पीड

EQ टेक्नोलॉजी के साथ G580 579bhp की पावर और 1165Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मर्सिडीज का मानना ​​है कि यह इसे AMG G63 की तुलना में ज्यादा ऑफ-रोडिंग बनाती है। ये एसयूवी 4.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

G580 में 116kWh का बैटरी पैक

G580 में 116kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिसके बारे में मर्सिडीज का दावा है कि यह 400 किमी. तक चलने के लिए पर्याप्त है। इसमें 200 किलोवाट तक चार्ज करने की क्षमता है, जिससे लगभग 32 मिनट में यह ईवी 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इस ईवी में कम-रेंज मोड, क्रॉल फंक्शन और टॉर्क वेक्टरिंग जैसे कई ऑफ-रोडिंग फीचर्स हैं। इसमें डुअल-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है।

360-डिग्री कैमरा सिस्टम

डिजाइन की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक G-क्लास अपने बॉक्सी साइज और मजबूत स्टाइल को बरकरार रखता है। इंटीरियर काफी हद तक रेगुलर G-क्लास के समान है। ड्राइवरों को 360-डिग्री कैमरा सिस्टम मिलता है।

ये भी पढ़ें:लॉन्चिंग से पहले महिंद्रा XUV3XO की माइलेज डिटेल आई सामने, 1L में इतना दौड़ेगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें