पैसे वाले लोग इस SUV के पीछे पड़े, इसने 2 महीने में रच दिया इतिहास; 6 महीने पहुंचा वेटिंग
नई किआ कार्निवल ने बिक्री का नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है। इसने लॉन्च के दो महीने के अंदर ही 400 यूनिट्स की डिलीवर कर दी है। हाई डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने पहुंच गया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
किआ इंडिया ने कुछ दिन पहले देश में नई जेनरेशन की कार्निवल एमपीवी लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 63.9 लाख रुपये है। यह मॉडल पूरी तरह से आयातित है और अपने पुराने मॉडल की तुलना में इसकी अधिक कीमत के बावजूद नई कार्निवल को लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। अपनी सफलता के प्रमाण के रूप में ऑटोमेकर ने लॉन्च के केवल दो महीनों के अंदर ही प्रीमियम कार्निवल की 400 से ज्यादा यूनिट्स डिलीवर कर दी है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें6 महीने से ज्यादा का वेटिंग
नई कार्निवल को 3,350 से अधिक बुकिंग मिली हैं। बुकिंग के दिन से इस कार पर 6 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसके अलावा मॉडल में दोनों कलर विकल्पों के लिए समान डिमांड है।
इंजन पावरट्रेन
2024 किआ कार्निवल 2.2-लीटर डीजल इंजन से लैस है, जो 190bhp की पावर और 441nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन है। पिछले मॉडल में भी यही इंजन इस्तेमाल किया गया था। खास बात यह है कि भारतीय बाजार में डीजल वैरिएंट ही सीमित है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय वर्जन में 3.5L V6 पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है।
हुंडई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने क्या कहा?
इस उपलब्धि पर बोलते हुए हुंडई इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सेल्स एंड मार्केटिंग हेड हरदीप सिंह बरार ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने डिलीवरी शुरू होने के दो महीनों के अंदर अपने सम्मानित ग्राहकों को 400 किआ कार्निवल लिमोसिन डिलीवर करने का माइलस्टोन हासिल कर लिया है। यह माइलस्टोन हमारे ग्राहकों का किआ ब्रांड में अटूट विश्वास का प्रमाण है। हमें विश्वास था कि इस एसयूवी का नया मॉडल लक्जरी, एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स के साथ अपने सेगमेंट का प्रतिध्वनित करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।