हुंडई क्रेटा में भी नहीं मिलेंगे नई 7-सीटर अल्काजार में मिलने वाले ये 10 गजब फीचर्स, कम पैसे में लग्जरी SUV वाला फील
हुंडई की नई 7-सीटर 2024 अल्काजार ऐसे 10 गजब फीचर्स से लैस है, जो हुंडई क्रेटा में भी नहीं मिलते हैं। ये फीचर्स कम पैसे में लग्जरी SUV वाला फील कराते हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
हुंडई ने अल्काजार फेसलिफ्ट को 15.0 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। नई अल्काजार का इंटीरियर-एक्सटीरियर बिल्कुल नया है। इसमें कई नए फीचर्स भी मिलते हैं। अगर आप एक एडवांस फीचर से लैस 7-सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप नई अल्काजार का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। जी हां, क्योंकि नई अल्काजार फेसलिफ्ट में ऐसे 10 गजब फीचर्स मिलते हैं, जो हुंडई क्रेटा में भी नहीं मिलते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
1-डिजिटल की
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट द्वारा में मिलने वाले सबसे खास न्यू फीचर्स में इसकी डिजिटल की है, जो क्रेटा में नहीं है। डिजिटल की एक सुविधाजनक फीचर है, जो आपको अपने अल्काजार एसयूवी को लॉक, अनलॉक और यहां तक कि स्टार्ट और स्टॉप करने में मदद करती है। आप इसे अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं।
2-ब्लूलिंक ऐप
डिजिटल फीचर को अपने स्मार्टफोन पर हुंडई के ब्लूलिंक ऐप में लॉग-इन करके ऑपरेट किया जा सकता है। अपनी नई अल्काजार को ऐप में रजिस्टर कर ऑन-स्क्रीन पेयरिंग इंस्ट्रक्शन से एक्टिव किया जा सकता है। एक बार रजिस्टर होने के बाद आपका स्मार्टफोन आपके एसयूवी को लॉक और अनलॉक कर सकता है। हुंडई का कहना है कि 3 यूजर और 7 डिवाइस इस डिजिटल की फीचर का यूज कर सकते हैं।
3-सेकेंड लाइन में वायरलेस चार्जर
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में सेकेंड लाइन पैसेंजर के लिए एक वायरलेस चार्जर मिलता है, जो एक ऐसा फीचर है, जो क्रेटा में नहीं है। सेकेंड लाइन का वायरलेस चार्जर फ्रंट सेंटर कंसोल के पीछे मिलता है। हुंडई सेकेंड रो में 2 यूएसबी-C चार्जिंग सॉकेट भी मिलती है। इसके अलावा 3 लाइन पैसेंजर को बेस एक्जीक्यूटिव और मिड-स्पेक प्रेस्टीज वैरिएंट में एक सिंगल यूएसबी-C चार्जर मिलता है, जबकि टॉप प्लैटिनम और सिग्नेचर वैरिएंट 2 यूएसबी-C पोर्ट मिलते हैं।
4-वेंटिलेटेड सेकेंड लाइन कैप्टन सीट्स (केवल 6-सीटर)
हुंडई अल्काजार का टॉप सिग्नेचर 6-सीटर वैरिएंट 2nd रो में वेंटिलेटेड कैप्टन सीट ऑफर करती है। इसकी तुलना में क्रेटा में न तो कैप्टन सीट्स हैं और न ही वेंटिलेटेड सेकेंड-रो सीट्स हैं।
5-बॉस मोड (केवल 6-सीटर)
हुंडई अल्काजार प्रेस्टीज 6-सीटर वैरिएंट में सिंगल बटन पुश के साथ फ्रंट और को-पैसेंजर सीट को आगे और पीछे बढ़ाया जा सकता है। इससे पैसेंजर को काफी अच्छा लेग रूम मिल जाता है। स्लाइडिंग मैकेनिज्म फ्रंट और को-पैसेंजर सीट के पीछे बैठे पैसेंजर के लिए आसान एंट्री प्रदान करती है।
6-एक्सटेंडेबल थाई कुशन (केवल 6-सीटर)
हुंडई अल्काजार 6-सीटर भी सेकेंड लाइन के पैसेंजर के लिए एक्सटेंडेबल थाई कुशन ऑफर करती है। यह फीचर क्रेटा और 7-सीटर वैरिएंट में उपलब्ध नहीं है। सेकेंड लाइन के थाई कुशन केवल सिग्नेचर वैरिएंट में पेश किए जाते हैं। पैसेंजर को मैन्युअल रूप से अंडरथाई सपोर्ट मिलता है।
7-विंग्ड सेकेंज लाइन हेडरेस्ट (केवल 6-सीटर)
सेकेंड लाइन कैप्टन सीट्स के लिए विंग्ड हेडरेस्ट टॉप-2 वैरिएंट में उपलब्ध है। पैसेंजर को अपना सिर आराम से रखने और लंबी यात्रा पर झपकी लेने में हेल्पफुल है। यह फीचर हाल ही में लॉन्च किए गए सिट्रोएन बेसाल्ट कूप-एसयूवी में भी उपलब्ध है।
8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन
अल्काजार फेसलिफ्ट 2 ड्राइवरों के लिए मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट ऑफर करती है। हालांकि, यह फीचर केवल टॉप सिग्नेचर वैरिएंट तक सीमित है।
9-वे पावर्ड को-ड्राइवर सीट
पावर्ड ड्राइवर सीट के अलावा अल्काजार फेसलिफ्ट भी 8-वे पावर्ड एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट ऑफर करती है। मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर की सीट की तरह यह फीचर केवल टॉप सिग्नेचर वैरिएंट में उपलब्ध है। 8 विभिन्न समायोजन विकल्पों के साथ सह-चालक लंबी ड्राइव के दौरान आराम से बैठ सकता है।
10-रेन-सेंसिंग वाइपर
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट अपने टॉप-2 वैरिएंट में रेन-सेंसर वाइपर प्रदान करता है, जबकि हुंडई क्रेटा को इसके किसी भी वैरिएंट में भी यह फीचर नहीं मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।