Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Hyundai Alcazar CSD Price Vs Ex-Showroom Price Comparison check details

इस 7-सीटर SUV पर आई ₹1.94 लाख तक की छूट, टैक्स का लगभग पूरा पैसा बच जाएगा

कार निर्माता कंपनी हुंडई ने 2024 अल्काजार को CSD (Canteen Stores Department) के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है। कैंटीन से कार लेने वाले ग्राहकों को इस 7-सीटर SUV पर 1.94 लाख तक की छूट मिल रही है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 11:16 PM
share Share

कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अल्काजार SUV को हमारे देश के जवानों के लिए CSD के जरिए उपलब्ध करा दी है। कैंटीन से कार लेने वाले ग्राहकों को GST पर काफी छूट मिलती है, जिसके चलते कैंटीन ग्राहकों को अभी हुंडई अल्काजार काफी सस्ती पड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में CSD की प्राइस अपडेट की है। इसीलिए, आज हम हुंडई अल्काजार कैंटीन की कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम कीमतों से भी करने जा रहे हैं, ताकि यह देखा जा सके कि CSD चैनल के जरिए अल्काजार खरीदकर हमारे देश के सैनिक कितनी बचत कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें:किआ EV9 Vs हुंडई आयोनिक 9: बैटरी, रेंज, फीचर्स, सेफ्टी से समझें किसमें कितना दम?

नवंबर अपडेट

हुंडई ने हाल ही में अल्काजार की CSD कीमतों में अपडेट किया है। नीचे हुंडई अल्काजार के सभी पेट्रोल और डीजल वैरिएंट की नई CSD कीमतें दी गई हैं, तो आइए फटाफट हुंडई अल्काजार की सटीक वैरिएंट-वाइज CSD प्राइस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

नवंबर 2024 में हुंडई अल्काजार की CSD प्राइस लिस्ट
वैरिएंटपावरट्रेनCSD प्राइस (w/ GST + TCS)
प्रिस्टीज 7Sपेट्रोल-मैनुअलRs. 15,14,746
प्लेटिनम 7Sपेट्रोल-मैनुअलRs. 16,91,236
प्लेटिनम (O) 7Sपेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 18,12,464
सिग्नेचर (O) 6Sपेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 18,38,421
सिग्नेचर (O) 7Sपेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 18,37,252
प्रिस्टीज 7Sडीजल-मैनुअलRs. 16,06,410
प्लेटिनम 7Sडीजल-मैनुअलRs. 17,83,593
सिग्नेचर 6Sडीजल-मैनुअलRs. 18,28,632
प्रिस्टीज (O) 7Sडीजल-ऑटोमैटिकRs. 17,43,864
सिग्नेचर (O) 6Sडीजल-ऑटोमैटिकRs. 18,98,198

हुंडई अल्काजार की CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना

हुंडई अल्काजार की CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना करने पर पता चलता है कि मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में अल्काजार की सीएसडी कीमतें लगभग 1.63 लाख रुपये से 1.94 लाख रुपये तक कम हैं।

हुंडई अल्काजार की CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना
वैरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसअंतरCSD प्राइस (w/ GST + TCS)
1.5L पेट्रोल-मैनुअल
Prestige 7SRs. 16,77,500Rs. 1,62,754Rs. 15,14,746
Platinum 7SRs. 18,67,700Rs. 1,76,464Rs. 16,91,236
Platinum 7S AdventureRs. 19,03,600उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
1.5L पेट्रोल-ऑटोमैटिक
Platinum (O) 6SRs. 19,98,600उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
Platinum (O) 7SRs. 19,98,600Rs. 1,86,136Rs. 18,12,464
Signature (O) 6SRs. 20,27,700Rs. 1,89,279Rs. 18,38,421
Signature (O) 6S DTRs. 20,32,600उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
Signature (O) 7SRs. 20,27,700Rs. 1,90,448Rs. 18,37,252
Signature (O) 7S AdventureRs. 20,63,600उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
Signature (O) 7S DT AdventureRs. 20,63,600उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
1.5L डीजल-मैनुअल
Prestige 7SRs. 17,78,200Rs. 1,71,790Rs. 16,06,410
Platinum 7SRs. 19,68,800Rs. 1,85,207Rs. 17,83,593
Platinum 7S AdventureRs. 20,04,700उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
Signature 6SRs. 20,17,700Rs. 1,89,068Rs. 18,28,632
Signature 6S DTRs. 20,32,700उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
1.5L डीजल-ऑटोमैटिक
Prestige (O) 7SRs. 19,24,900Rs. 1,81,036Rs. 17,43,864
Platinum (O) 6SRs. 20,81,300उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
Platinum (O) 7SRs. 20,81,300उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
Signature (O) 6SRs. 20,92,500Rs. 1,94,302Rs. 18,98,198
Signature (O) 6S DTRs. 21,17,500उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
Signature (O) 7SRs. 20,92,500उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
Signature (O) 7S AdventureRs. 21,28,400उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
Signature (O) 7S DT AdventureRs. 21,28,400उपलब्ध नहींउपलब्ध नहीं
ये भी पढ़ें:डिजायर का माइलेज ज्यादा, तो ऑरा कीमत में सस्ती; जानिए CNG में कौन ज्यादा बेहतर?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें