Hindi Newsऑटो न्यूज़12 Frequently ask question Related to Bajaj Freedom CNG 125 and their answers

क्या लेनी चाहिए बजाज फ्रीडम? 99% दूर हो जाएगी आपकी सारी कंफ्यूजन, यहां जानिए इस CNG बाइक से जुड़े 12 अहम सवालों का जवाब

आपको बजाज फ्रीडम 125 CNG लेनी चाहिए या नहीं? अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी कंफ्यूजन है, तो आपकी 99% कंफ्यूजन दूर होने वाली है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां दुनिया की पहली CNG बाइक से जुड़े 12 अहम सवालों का जवाब देने जा रहे हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Sun, 7 July 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on

1. बजाज फ्रीडम में क्या खास है?

बजाज फ्रीडम दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल है, जो आपके रोजाना के सफर का खर्च 50% तक कम कर सकती है। इसके अलावा, यह सेगमेंट की ऐसी बाइक है, जिसमें सबसे बड़ी सीट मिलती है। ये बाइक सुकून भरे सफर के लिए बनाई गई है। इसकी एक्सक्लूसिव मोनो-लिंक सस्पेंशन सिस्टम से आप उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आराम से सफर कर सकते हैं।

2. क्या बजाज फ्रीडम में CNG टैंक बाद में लगाया जाता है?

नहीं, बजाज फ्रीडम (Bajaj Freedom) में CNG सिलेंडर कंपनी द्वारा ही फिट किया जाता है और यह बाइक का एक पार्ट है। यह एकदम नई डिजाइन है। इसको CNG किट के साथ ही मैन्युफैक्चर किया गया है।

3. बजाज फ्रीडम के CNG सिलेंडर की क्षमता कितनी है?

इसमें 2 Kg का CNG सिलेंडर है, जिसकी रेंज 100 किलोमीटर/किलोग्राम है।

4. बजाज फ्रीडम से सफर का खर्च 50% कैसे कम होगा?

कंपनी का दावा है कि आप डेली, मासिक और सालाना रनिंग के हिसाब से 50 फीसद की बचत कर सकते हैं। इसके लिए बजाज ने एक कैल्कुलेटर भी डेवलप किया है। बजाज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इसे खुद चेक कर सकते हैं।

5. ऑक्ज़िलरी पेट्रोल टैंक क्या होता है?

बजाज फ्रीडम (Bajaj Freedom) में एक अतिरिक्त 2 लीटर का पेट्रोल टैंक फिट किया गया है, जो 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

6. पेट्रोल मोड में कैसे स्विच करते हैं?

आप बाएं हैंडलबार पर मौजूद स्विच को दबाकर पेट्रोल और CNG मोड के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं।

7. क्या इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है?

बजाज फ्रीडम (Bajaj Freedom) में एक फुल डिजिटल स्पीडोमीटर है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। यह कॉल अलर्ट, कॉलर आईडी, मिस कॉल नोटिफिकेशन और बैटरी लाइफ इंडिकेटर जैसे फीचर प्रदान करता है।

8. बजाज फ्रीडम में सेफ्टी कैसे सुनिश्चित की गई है?

बजाज फ्रीडम (Bajaj Freedom) में CNG टैंक को एक मजबूत ट्रेलिस फ्रेम में सेट किया गया है। बाइक पर 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं, जिनमें CNG किट की मजबूती का भी ख्याल रखा गया है। इन टेस्ट में फ्रंटल, रियर और साइड कोलिजन, ट्रक से रन ओवर और पेंडुलम इम्पैक्ट टेस्ट शामिल हैं। बजाज फ्रीडम में लगा CNG टैंक PESO (पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन) से सर्टिफाइड है, जो सरकार के सुरक्षा मानकों का पालन करता है।

9. क्या बजाज फ्रीडम उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए सही है?

हां, बजाज फ्रीडम (Bajaj Freedom) को उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए बनाया गया है। इसमें एक खास लिंक्ड मोनो-शॉक सस्पेंशन है, जिसमें एक डबल-रेट स्प्रिंग है, जो स्टेबिलिटी और कंफर्ट दोनों प्रदान करती है। इस बाइक में 16 इंच का रियर व्हील है, जो 120/70 प्रोफाइल टायर के साथ है, जो बेहतर सस्पेंशन ट्रैवल के साथ शानदार स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस का बैलेंस बनाता है।

10. क्या CNG होने के कारण बजाज फ्रीडम के इंजन की लाइफ पर असर पड़ता है?

नहीं, बजाज फ्रीडम (Bajaj Freedom) का इंजन CNG के लिए बनाया गया है। इसके पिस्टन का साइज और इंजन की मशीनरी CNG के लिए बिल्कुल फिट है। यह बाइक नॉर्मल 125cc बाइक की तुलना में बड़े कूलिंग जेट और बड़े फिन के साथ आता है, जो इंजन को ठंडा रखने और तापमान को कंट्रोल करने में मदद करता है।

11. बजाज फ्रीडम के लिए स्पेयर पार्ट्स कहां से मिलेंगे?

आप बजाज फ्रीडम (Bajaj Freedom) के सभी स्पेयर पार्ट बजाज डीलर स्टोर और ऑफिशियल सर्विस सेंटर्स से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

12. CNG बाइक के लिए क्या मेंटेनेंस की जरूरत होती है?

पेट्रोल वाहनों की तरह आपको हर 5000 किलोमीटर पर नियमित सर्विस और मेंटेनेंस करवाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:9 एयरबैग और सेफ्टी में 5-स्टार, इस 4x4 लोहालाट 7-सीटर SUV पर आया तगड़ा डिस्काउंट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें