आपकी सेफ्टी की चिंता ये 10 सस्ती कार करेंगी, कीमत सिर्फ 5.92 लाख रुपए से शुरू; सभी में 6 एयरबैग दिए
- भारतीय बाजार में अब कार मेकर्स सेफ्टी को पहली प्रायोरिटी दे रहे हैं। ज्यादातर कंपनियां स्टैंडर्ड तौर पर अपनी कारों में 6 एयरबैग दे रही हैं। खास बात ये है कि मार्केट में आपको 6 एयरबैग वाली कारों के सस्ते ऑप्शन भी मिल रहे हैं।
भारतीय बाजार में अब कार मेकर्स सेफ्टी को पहली प्रायोरिटी दे रहे हैं। ज्यादातर कंपनियां स्टैंडर्ड तौर पर अपनी कारों में 6 एयरबैग दे रही हैं। खास बात ये है कि मार्केट में आपको 6 एयरबैग वाली कारों के सस्ते ऑप्शन भी मिल रहे हैं। इसमें हैचबैक से लेकर SUV तक शामिल हैं। हम यहां पर आपको ऐसे ही 6 मॉडल के बारे में बता रहे हैं। इन सभी की एक्स-शोरूम कीमतें 7.50 लाख रुपए से कम हैं। इस लिस्ट में हुंडई, मारुति और महिंद्रा के मॉडल शामिल हैं। तो चलिए जल्दी से इन सभी कारों के बारे में जानते हैं।
1. हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)
इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपए है। ये भारतीय बाजार में 6 एयरबैग के साथ आने वाली सबस़े अफॉर्डेबल कार है। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में इसके सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए हैं। इसमें 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर मिलती है। यह अधिकतम 83 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT शामिल हैं। इसमें टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। अन्य अपडेट में ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, न्यू LED DRLs और कनेक्टेड डिजाइन के साथ LED टेल लैंप शामिल हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMahindra BE 6e
₹ 18.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Toyota Fortuner
₹ 33.43 - 51.44 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
2. निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)
इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है। हालांकि, कंपनी 1 जनवरी से इसकी कीमत में इजाफा करने वाली है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स दिए हैं। इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्श मिलते हैं। इसके फीचर्स की लिस्ट में वायरलेस चार्जर, अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू i Key, वॉक अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। क्लीन एयर के लिए इसमें कंपनी ने एडवांस एयर फिल्टर लगाया है।
3. हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)
इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है। इसमें 1.2 पेट्रोल MT इंजन मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, 3-पॉइंट सीट बेल्ट सभी सीट के लिए, सीट बेल्ट रिमायंडर, LED टेल लैम्प, बॉडी कलर्स बंपर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर 4.2-इंच MID के साथ, मल्टीपल रीजनल UI लेंग्वेज, फ्रंट पावर विंडोज ,एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट, मैनुअल AC, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EX (O) केवल), हिल स्टार्ट असिस्ट (EX (O) केवल) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (EX (O) केवल) मिलते हैं। इसमें डैशकैम, फ्रंट और रियर मडगार्ड, 8-इंच टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
4. हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए है। इसमें पांच वैरिएंट E, S, SX, SX Plus और SX (O) आते हैं। ऑरा फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट ऑप्शन के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा ऑपरेट होती है। यह इंजन 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। यह इंजन CNG मोड में 68bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन और एक AMT यूनिट ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।
5. न्यू जेन मारुति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए है। कंपनी ने इसको 6 वैरिएंट्स LXi, VXi, VXi (O), ZXi, ZXi+ और ZXi+ डुअल टोन में पेश किया है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2-लीटर Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 24.80kmpl और ऑटोमैटिक का 25.75kmpl तक है। सेफ्टी के लिए इसमें इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वैरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
6. न्यू जेन मारुति डिजायर (Maruti Dzire)
न्यू डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपए है। इस रिवाइज्ड कॉम्पैक्ट सेडान में रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट में पहली बार) समेत कई सेफीट फीचर्स दिए हैं। इसमें 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह यूनिट 80bhp का मैक्सिमम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के लिए वायरलेस कम्पैटिबिलिटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ एयर कंडीशनिंग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
7. हुंडई i20 (Hyundai i20)
इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपए है। इस प्रीमियम हैचबैक में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 83Hp का मैक्सिमम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें 26 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSN), 3-पॉइंट सीट बेल्ट और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर समेत कई अन्य फीचर्स दिए हैं। इसमें 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स, 127 एंबेडेड VR कमांड, 52 हिंग्लिश वॉयस कमांड, ओवर-द-एयर अपडेट, 10 रीजनल और 2 इंटरनेशन लैंग्वेज को सपोर्ट करने वाला मल्टी लैंग्वेज UI भी मिलता है।
8. महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)
इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपए है। इसके बेस ट्रिम में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप, विंग मिरर पर LED इंडिकेटर, LED टेल लैंप, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 16-इंच स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर AC वेंट, सेकेंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट मिलेगा।
9. स्कोडा काइकल (Skoda Kylaq)
काइलक कंपनी की सबसे सस्ती SUV है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। इसमें 16-इंच स्टील व्हील, 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ISOFIX एंकर, सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, मैनुअल AC, रियर AC वेंट, डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल, फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, 12V चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट), टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, पावर्ड विंग मिरर, फैब्रिक सीट और 4 स्पीकर शामिल है।
10. हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
हुंडई की इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपए है। इसके सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलते हैं। इस कॉम्पैक्ट SUV में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।