Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki is first manufacturer to make 2 million units in a year

साल खत्म होने से पहले ही इस कंपनी ने भारत में बना डालीं 20 लाख कारें, इस 7-सीटर से बनाया रिकॉर्ड

  • मारुति सुजुकी के लिए साल 2024 बेहतरीन साबित हुआ है। कंपनी इस साल सेल्स के कई माइलस्टोन सेट किए हैं। ऐसे में साल खत्म होने से पहले उसके ताज में कामयाबी का एक और नया नगीना जड़ गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी के लिए साल 2024 बेहतरीन साबित हुआ है। कंपनी इस साल सेल्स के कई माइलस्टोन सेट किए हैं। ऐसे में साल खत्म होने से पहले उसके ताज में कामयाबी का एक और नया नगीना जड़ गया है। दरअसल, हरियाणा के मानेसर प्लांट में कंपनी को बीते कुछ महीनों से सबसे पॉपुलर हो चुकी 7-सीटर अर्टिगा ने शानदार उपलब्धि दिलाई है। कंपनी ने एक कैलेंडर ईयर में दो मिलियन (20 लाख) व्हीकल के प्रोडक्शन को पार कर लिया है। एक साल में इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाली मारुति देश की पहली कार कंपनी भी बन गई है।

कंपनी ने 17 दिसंबर को बताया कि 20 लाख व्हीकल में से करीब 60% का प्रोडक्शन हरियाणा और 40% का प्रोडक्शन गुजरात में किया गया। इसमें बलेनो, फ्रोंक्स, अर्टिगा, वैगनआर और ब्रेजा इस साल कंपनी तैयार किए गए टॉप-5 व्हीकल रहे। मारुति सुजुकी ने नवंबर में 1,81,531 यूनिट की बिक्री में साल-दर-साल 10% की वृद्धि दर्ज की है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mercedes-Benz A-Class Limousine

Mercedes-Benz A-Class Limousine

₹ 45.8 - 46 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz AMG A 45 S

Mercedes-Benz AMG A 45 S

₹ 92.5 Lakhs Onwards

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno

₹ 6.61 - 9.88 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

₹ 6.49 - 9.6 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki XL6

Maruti Suzuki XL6

₹ 11.61 - 14.77 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:जुपिटर और एक्टिवा को टक्कर देने वाले नए 125cc स्कूटर की डिटेल LEAK!

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डारेक्टर और CEO, हिसाशी टेकाउची ने कहा कि 20 लाख प्रोडक्शन का माइलस्टोन भारत की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी और 'मेक इन इंडिया' पहल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह उपलब्धि हमारे सप्लायर्स और डीलर्स के साथ-साथ आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, राष्ट्र निर्माण का समर्थन करने और भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को आत्मनिर्भर और ग्लोबील कॉम्पटीटिव की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

हरियाणा और गुजरात की फैसिलिटी की कम्बाइंड प्रोडक्शन कैपेसिटी 2.35 मिलियन यूनिट है। भारत और दुनिया में बढ़ती मांग की उम्मीद करते हुए, मारुति ने कैपेसिटी को 4 मिलियन यूनिट तक बढ़ाने की योजना बनाई है। मारुति सुजुकी 1 मिलियन यूनिट की ईयरली कैपेसिटी वाली एक और ग्रीनफील्ड फैसिलिटी की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी लोकेशन की सर्चिंग कर रही है।

ये भी पढ़ें:अर्टिगा, इनोवा को टक्कर देने आ रहीं 3 सस्ती 7 सीटर कार! ₹6 लाख हो सकती है कीमत
मारुति सुजुकी सेल्स ब्रेकअप नवंबर 2024
मॉडलनवंबर 2024अक्टूबर 2024
बलेनो16,29316,082
अर्टिगा15,15018,785
ब्रेजा14,91816,565
फ्रोंक्स14,88216,419
स्विफ्ट14,73717,539
वैगनआर13,98213,922
डिजायर11,77912,698
ईको10,58911,653
ग्रैंड विटारा10,14814,083
ऑल्टो K107,4678,548
XL62,4833,285
सेलेरियो2,3793,044
एस-प्रेसो2,2832,139
इग्निस2,2032,663
जिम्नी9881,211
सियाज597659
इनविक्टो434296

मारुति सुजुकी इंडिया के सेल्स ब्रेकअप की बात करें तो बलेनो की नवंबर में 16,293 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में ये आंकड़ा 16,082 यूनिट का था। अर्टिगा की नवंबर में 15,150 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में ये आंकड़ा 18,785 यूनिट का था। ब्रेजा की नवंबर में 14,918 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में ये आंकड़ा 16,565 यूनिट का था। फ्रोंक्स की नवंबर में 14,882 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में ये आंकड़ा 16,419 यूनिट का था। स्विफ्ट की नवंबर में 14,737 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर में ये आंकड़ा 17,539 यूनिट का था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें