Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़10 biggest discounts on midsize SUVs this festive season check all details here

इन 10 धाकड़ SUVs पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, अभी लेने पर होगी ₹3 लाख तक की बचत; ऑफर जाने से पहले फटाफट उठा लें

सितंबर 2024 में कुछ धाकड़ SUVs पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इन्हें खरीदने पर 3 लाख तक की छूट मिल सकती है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 07:22 AM
share Share

भारतीय बाजार में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। इस मौके पर कई कार निर्माता कंपनियां अपने कई मॉडलों पर बंपर छूट दे रही हैं। बिक्री को बढ़ावा देने के लिए देश भर में टाटा मोटर्स, किया, मारुति, महिंद्रा, जीप और कई अन्य कार निर्माताओं के डीलरशिप मिड-साइज़ SUVs पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। इस महीने सबसे अधिक डिस्काउंट वाली 10 मिड-साइज SUVs यहां दी गई हैं।

जीप कंपास

बचत: 3.15 लाख रुपये तक

जीप इंडिया अपनी कंपास पर 3.15 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इनमें 2.5 लाख तक का नकद डिस्काउंट शामिल है। 18.99 लाख से 28.33 लाख के बीच कीमत के साथ कंपास केवल 170hp की पावर जेनरेट करने वाले 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प है। केवल टॉप-स्पेक मॉडल S वैरिएंट को 4x4 ऑप्शन मिलता है। जीप की ये एसयूवी सबसे किफायती SUV टाटा हैरियर और महिंद्रा XUV700 जैसी कारों से मुकाबला करती है।

फॉक्सवैगन टाइगुन

बचत: 3.07 लाख रुपये तक

वैरिएंट के आधार पर फोक्सवैगन टाइगुन पर 3.07 लाख तक का बेनिफिट है। अधिकतम डिस्काउंट MY2023 Taigun 1.5 GT के unsold इन्वेंटरी पर है। MY2024 Taiguns 1.0-लीटर इंजन के साथ 60,000 से 1.25 लाख तक का डिस्काउंट मिलता है। टाइगुन की कीमत 11.70-20 लाख है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हायराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा और हाल ही में लॉन्च हुई टाटा कर्व और सिट्रोएन बेसाल्ट जैसे मॉडलों से होता है।

महिंद्रा XUV400

बचत: 3 लाख रुपये तक

महिंद्रा ईवी XUV400 की कीमत 16.74 लाख से 17.49 लाख के बीच है। डीलर टॉप-स्पेक EL Pro वैरिएंट पर अभी 3 लाख तक का बेनिफिट मिल रहा है, जिसमें बड़ा 39.4kWh का बैटरी पैक (456km MIDC रेंज) और 7.2kW का फास्ट चार्जर मिलता है। वहीं, EL Pro वैरिएंट पर 34.5kWh का बैटरी पैक मिलता है। हालांकि, थोड़ा कम डिस्काउंट के साथ महिंद्रा की ईवी सीधे टाटा नेक्सन ईवी का मुकाबला करती है। इसका मुकाबला MG विंडसर से भी होगा, जिसे 11 सितंबर को लॉन्च किया जाना है।

जीप मेरिडियन

बचत: 2.8 लाख तक

जीप मेरिडियन 2 लाख तक के नकद डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है, जिसमें कुल लाभ 2.8 लाख तक है। 30 लाख से 37.14 लाख की कीमत के साथ 7-सीटर SUV भारतीय बाजार में स्कोडा कोडियाक का मुकाबला करती है। मेरिडियन अपने पावरट्रेन को कंपास के साथ शेयर करती है।

टाटा सफारी

बचत: 1.65 लाख तक

MY2024 टाटा सफारी पर डिस्काउंट 50,000 से 1.4 लाख के बीच डिस्काउंट है। MY2023 वैरिएंट पर 25,000 का एक्स्ट्रा नकद डिस्काउंट मिल रहा है। मिड-स्पेक प्योर +S और प्योर + S डार्क वैरिएंट पर सबसे ज्यादा और टॉप-स्पेक वाले पर सबसे कम हैं। टाटा सफारी की कीमत 15.49 लाख से 27.34 लाख के बीच है। इसका मुकाबला महिंद्रा XUV700 और MG हेक्टर प्लस से होता है। हैरियर की तरह इसमें 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन है, जो या तो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो के साथ आता है।

टाटा हैरियर

बचत: 1.45 लाख रुपये तक

5-सीटर वैरिएंट हैरियर पर 1.20 लाख तक का डिस्काउंट उपलब्ध है, जिसमें MY2023 यूनिट पर 25,000 का डिस्काउंट मिलता है। सफारी की तरह मिड-स्पेक हैरियर वैरिएंट सबसे अधिक बचत की पेशकश करता है। लो एंड टॉप-स्पेक वैरिएंट पर डिस्काउंट 70,000 और 50,000 तक है। हैरियर की कीमतें 14.99 लाख से 26.44 लाख के बीच हैं। इसकी प्राइस रेंज में हैरियर महिंद्रा XUV700, MG हेक्टर और जीप कंपास का मुकाबला करती है।

किआ सेल्टोस

बचत: 1.3 लाख तक

टाटा कर्व हुंडई क्रेटा और स्कोडा कुशाक से मुकाबला करने वाली सेल्टोस पर 1.3 लाख तक की छूट मिल रही है, जिसमें नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और एक्सेसरीज पैकेज मिलता है। सेल्टोस में 4 इंजन विकल्प एक 1.लीटर NA पेट्रोल, एक 1.5-लीटर डीजल और एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल हैं, जिसमें NA पेट्रोल मैनुअल और CVT ऑप्शन है। इसमें टर्बो-पेट्रोल iMT और डुअल-क्लच ऑटो विकल्प है। डीजल में मैनुअल, iMT और टॉर्क कन्वर्टर ऑटो विकल्प है। सेल्टोस रेंज की कीमत 10.90 लाख से 20.37 लाख के बीच है।

मारुति ग्रैंड विटारा

बचत: 1.28 लाख तक

ग्रैंड विटारा लाइनअप पर डिस्काउंट पिछले महीने की तुलना में समान है। इसके स्ट्रांग हाइब्रिड रेंज पर 1.28 लाख तक का बेनिफिट मिल रहा है। वहीं, माइल्ड-हाइब्रिड लाइनअप और सीएनजी वैरिएंट पर अधिकतम डिस्काउंट 73,100 रुपये और 33,100 रुपये तक है।

हुंडई अल्काजार

बचत: 90,000 रुपये तक

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। यही एक कारण है कि आउटगोइंग मॉडल को 90,000 तक के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।

होंडा एलिवेट

बचत: 75,000 रुपये तक

होंडा एलिवेट पर वैरिएंट के आधार पर 75,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है। अप्रैल के बाद बनी एलिवेट एसयूवी पर 65,000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है। होंडा की मिडसाइज एसयूवी एलिवेट हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देती है। इसकी कीमत 11.91 लाख रुपये से 16.51 लाख रुपये के बीच है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें