शुक्र का रत्न हीरा कौन पहन सकता है? जानें कब और कैसे करें धारण
- हीरा हर कोई धारण नहीं कर सकता है। हीरा धारण करने से पहले कुछ बातों को जान ललेना काफी जरूरी है। जानें हीरा किस दिन, किस तरीके व किन लोगों को धारण करना चाहिए-
कुंडली के ग्रहों को मजबूत करने के लिए कई लोग रत्न धारण करते हैं। ऐसा ही एक रत्न है हीरा, जिसे शुक्र का रत्न माना गया है। हीरा हर कोई धारण नहीं कर सकता है। किसी भी रत्न को धारण करने से पहले नियमों को जान लेना चाहिए। किसी को हीरा सूट करता है तो किसी को नेगेटिव इफेक्ट भी झेलने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं हीरा किस दिन, किस तरीके व किन लोगों को धारण करना चाहिए-
हीरा कब करें धारण?
शुक्र ग्रह से संबंधित होने के कारण हीरे को शुक्रवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता है। वहीं, इसे धारण करने से पहले शुद्धि करना जरूरी माना जाता है।
हीरा कैसे करें धारण?
हीरे के रत्न को सोने या चांदी के धातु में जड़वा कर धारण किया जा सकता है। शुक्रवार के दिन गंगाजल, दूध और शहद से पहले हीरे की शुद्धि करें। फिर इसे माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर दें। माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना करें। कुछ देर के बाद इस रत्न को शुक्रवार के दिन ही धारण करना चाहिए।
शुक्र का रत्न हीरा कौन पहन सकता है?
कुछ राशियों के लिए हीरा भाग्योदय का कारण भी बन सकता है। ज्योतिष विद्या की मानें तो मकर, मिथुन, कुंभ, कन्या, वृषभ और तुला राशि के लोग हीरा धारण कर सकते हैं। कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत या सकारात्मक होने पर हीरा धारण किया जा सकता है। वहीं, मंगल, गुरु और शुक्र एक साथ राशि में विराजमान हों तो हीरा धारण करने से बचना चाहिए। रत्न विद्या के मुताबिक, मूंगे और माणिक के साथ हीरा नहीं पहनना चाहिए। हीरा धारण करने से पहले आपको अपने ग्रहों की स्थिति जरूर देखनी चाहिए। किसी एक्सपर्ट की सलाह लेना भी बेहतर रहेगा।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।