Hindi Newsधर्म न्यूज़Dhanteras 2024 Date Pooja ka samay shubh muhurat puja Dhanteras pooja

Dhanteras Pooja: धनतेरस पर पूजा कैसे करें? जानें विधि व मुहूर्त

  • Dhanteras pooja, Dhanteras 2024 Date : धनतेरस के दिन सोना-चांदी लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति समेत आदि चीजों को खरीदना शुभ होता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की उपासना करने से जीवन में पैसों की प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ता है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 12:58 PM
share Share
Follow Us on

सनातन शास्त्रों में धनतेरस के पर्व का विशेष महत्व है। दिवाली के पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है। हर साल धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर भगवान धन्वंतरि मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही सोना-चांदी लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति समेत आदि चीजों को खरीदना शुभ होता है। दीपक ज्योतिष भागवत संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर चतुर्वेदी के अनुसार, 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 बजे से त्रयोदशी तिथि लग जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की उपासना करने से जातक को जीवन में पैसों की प्रॉब्लम का सामना ज्यादा नहीं करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को? जानें अयोध्या मंदिर ट्रस्ट ने क्या कहा
ये भी पढ़ें:धनतेरस पर त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों के लिए लाभकारी

धनतेरस पर पूजा कब करें: पंडित कामेश्वर चतुर्वेदी के अनुसार, 29 अक्टूबर मंगलवार दिन में 10:31 बजे त्रयोदशी तिथि लग जाएगी। 5 बजकर 40 बजे के बाद प्रदोष वेला में पूजा करें तथा रात्रि में घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक प्रज्वलित करें।

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर सोना कब खरीदें? जानें सबसे उत्तम मुहूर्त

धनतेरस पर पूजा कैसे करें: धनतेरस के दिन सुबह जल्दी और उठें और स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद मंदिर की सफाई करें। सूर्य देव को जल अर्पित करें। चौकी पर मां लक्ष्मी, भगवान धनवंतरी और कुबेर जी की मूर्ति या फोटो को विराजमान करें। दीपक जलाकर चंदन का तिलक लगाएं। इसके पश्चात मिठाई और फल समेत आदि चीजों का भोग लगाएं। श्रद्धा अनुसार दान करें। इसके बाद आरती करें। कुबेर जी के मंत्र ओम ह्रीं कुबेराय नमः का 108 बार जाप करें। धनवंतरी स्तोत्र का पाठ करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें