Dhanteras Pooja: धनतेरस पर पूजा कैसे करें? जानें विधि व मुहूर्त
- Dhanteras pooja, Dhanteras 2024 Date : धनतेरस के दिन सोना-चांदी लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति समेत आदि चीजों को खरीदना शुभ होता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की उपासना करने से जीवन में पैसों की प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ता है।
सनातन शास्त्रों में धनतेरस के पर्व का विशेष महत्व है। दिवाली के पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है। हर साल धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर भगवान धन्वंतरि मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही सोना-चांदी लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति समेत आदि चीजों को खरीदना शुभ होता है। दीपक ज्योतिष भागवत संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर चतुर्वेदी के अनुसार, 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 बजे से त्रयोदशी तिथि लग जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की उपासना करने से जातक को जीवन में पैसों की प्रॉब्लम का सामना ज्यादा नहीं करना पड़ता है।
धनतेरस पर पूजा कब करें: पंडित कामेश्वर चतुर्वेदी के अनुसार, 29 अक्टूबर मंगलवार दिन में 10:31 बजे त्रयोदशी तिथि लग जाएगी। 5 बजकर 40 बजे के बाद प्रदोष वेला में पूजा करें तथा रात्रि में घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक प्रज्वलित करें।
धनतेरस पर पूजा कैसे करें: धनतेरस के दिन सुबह जल्दी और उठें और स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद मंदिर की सफाई करें। सूर्य देव को जल अर्पित करें। चौकी पर मां लक्ष्मी, भगवान धनवंतरी और कुबेर जी की मूर्ति या फोटो को विराजमान करें। दीपक जलाकर चंदन का तिलक लगाएं। इसके पश्चात मिठाई और फल समेत आदि चीजों का भोग लगाएं। श्रद्धा अनुसार दान करें। इसके बाद आरती करें। कुबेर जी के मंत्र ओम ह्रीं कुबेराय नमः का 108 बार जाप करें। धनवंतरी स्तोत्र का पाठ करें।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।