Hindi Newsधर्म न्यूज़Vijaya Ekadashi 2025 date shubh muhurat poojavidhi parana timing and vishnuji aarti

विजया एकादशी व्रत कल,जानें शुभ मुहूर्त, पूजाविधि, मंत्र,पारण का समय और विष्णुजी की आरती

  • Vijaya Ekadashi 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, कल 24 फरवरी 2025 को विजया एकादशी व्रत रखा जाएगा। यह दिन श्रीहरि विष्णुजी की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित माना जाता है। मान्यता है कि इससे साधक के हर कार्य सफल होते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
विजया एकादशी व्रत कल,जानें शुभ मुहूर्त, पूजाविधि, मंत्र,पारण का समय और विष्णुजी की आरती

Vijaya Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बड़ा महत्व है। हर माह में आने वाली एकादशी तिथि को विष्णुजी की पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। मान्यता है कि एकादशी व्रत से साधक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि भी बेहद खास होती है। इस दिन विजया एकादशी व्रत रखा जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, कल 24 फरवरी 2025 को विजया एकादशी का व्रत रखा जाएगा। मान्यताओं के अनुसार, विजया एकादशी का व्रत रखने से शत्रुओं पर विजयी प्राप्त होती है और दुखों का अंत होता है। इसलिए विजया एकादशी के दिन विष्णुजी की पूजा-उपासना की जाती है। कष्टों से मुक्ति पाने और मोक्ष प्राप्ति के लिए आप भी विजया एकादशी के दिन विष्णुजी की विधिवत पूजा-आराधना करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं विजया एकादशी की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजाविधि और विष्णुजी की आरती...

विजया एकादशी 2025 की तिथि:द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल 24 फरवरी 2025 को विजया एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

फाल्गुन माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि आरंभ- 23 फरवरी 2025 को दोपहर 01 बजकर 55 मिनट पर

फाल्गुन माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त- 24 फरवरी 2025 दोपहर 01 बजकर 44 मिनट तक

ये भी पढ़ें:Vijaya Ekadashi 2025:विजया एकादशी के दिन न करें ये 5 काम,जानें नियम

विजया एकादशी 2025: शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त : 05:11 ए एम से 06:01 ए एम तक

अभिजित मुहूर्त : 12:12 पी एम से 12:57 पी एम तक

विजय मुहूर्त :02:29 पी एम से 03:15 पी एम तक

गोधूलि मुहूर्त: 06:15 पी एम से 06:40 पी एम तक

अमृत काल : 02:07 पी एम से 03:45 पी एम

पारण का समय : द्रिक पंचांग के अनुसार,24 फरवरी 2025 को विजया एकादशी का व्रत रखने वाले जातक 25 फरवरी 2025 को द्वादशी तिथि में सुबह 06:50 बजे से लेकर सुबह 09:08 बजे तक व्रत का पारण कर सकते हैं।

विजया एकादशी 2025: कैसे करें विष्णुजी की पूजा?

विजया एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें। स्नानादि के बाद स्वच्छ कपड़े पहनें। एक छोटी चौकी पर पीला वस्त्र बिछाएं। अब इस पर लक्ष्मी-नारायण की प्रतिमा स्थापित करें।विष्णुजी और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष दीपक प्रज्ज्वलित करें। विष्णुजी और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें। उन्हें फल, फूल, धूप,दीप और नैवेद्य अर्पित करें। विष्णुजी को पूजा के दौरान पंचामृत में तुलसी का पत्ता डालकर अर्पित करें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। विष्णुजी के मंत्रों का जाप करें। दिनभर व्रत रखें और विष्णुजी का ध्यान करें। रात में भगवान विष्णुजी का भजन-कीर्तन करते हुए जागरण करें। अगले दिन द्वादशी तिथि में विष्णुजी की पूजा करें और दान-पुण्य के कार्य करें। इसके बाद व्रत का पारण कर लें।

विजया एकादशी 2025: विष्णुजी का मंत्र

1.ऊँ विष्णवे नमः

2.ऊँ नमो नारायणाय

3.श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे।

हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।

4. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय

विष्णुजी की आरती :

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।

भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥

जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।

सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय…॥

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।

तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय…॥

तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥

पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय…॥

तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।

मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय…॥

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।

किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय…॥

दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।

अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय…॥

विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।

श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय…॥

तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।

तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय…॥

जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।

कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय…॥

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें