Hindi Newsधर्म न्यूज़Vastu Tips for Tijori Money vastu for locker cash box in home

Vastu: घर में तिजोरी किस दिशा में रखनी चाहिए?

  • Vastu: घर में किसी तरह का दोष न हो और पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहे तो जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। कई बार लोग गलत जगह, दिशा या तरीके से घर में तिजोरी रखने हैं, जिससे नेगेटिव एनर्जी बढ़ने के साथ फाइनेंशियल कंडीशन भी प्रभावित हो सकती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
Vastu: घर में तिजोरी किस दिशा में रखनी चाहिए?

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र की मदद से आप अपने घर में मौजूद वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं। घर में किसी तरह का दोष न हो और पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहे तो जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। कई बार लोग गलत जगह, दिशा या तरीके से घर में तिजोरी रखने हैं, जिससे नेगेटिव एनर्जी तो बढ़ती ही है साथ ही फाइनेंशियल कंडीशन भी प्रभावित हो सकती है। इसलिए आइए वास्तु शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि घर में तिजोरी रखने का सही तरीका क्या है।

घर में तिजोरी किस दिशा में रखनी चाहिए?

वास्तु शास्त्र की मानें तो अपने घर में तिजोरी या फिर लॉकर इस तरह रखना चाहिए कि उसका दरवाजा उत्तर की दिशा की ओर खुले। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि तिजोरी या पैसों की अलमारी दक्षिण की दिशा में रखी जाए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, उत्तर की दिशा में माता लक्ष्मी और कुबेर जी का निवास माना गया है।

ये भी पढ़ें:वास्तु दोष से बचने के लिए घर के मुख्य द्वार से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान
ये भी पढ़ें:वास्तु: बाथरूम में क्या नहीं रखना चाहिए?

पश्चिम की दिशा: अगर किसी कारणवश आप दक्षिण की दिशा में तिजोरी या लाकर नहीं रख पा रहे हैं तो आप पश्चिम की दिशा में भी रख सकते हैं। ऐसा करने पर तिजोरी का दरवाजा पूर्व की दिशा में खुलेगा। इससे आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन पर नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ेगा।

किस दिशा में न रखें: वास्तु शास्त्र के अनुसार, नैऋत्य और आग्नेय कोण में घर की तिजोरी नहीं रखनी चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि तिजोरी वाले कमरे में खिड़की हो और सूर्य की रोशनी पहुंच सके। इस कमरे में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहेगा।

न रखें कोई भारी समान: वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी या पैसों की अलमारी के ऊपर किसी भी तरह का कोई भी भारी सामान नहीं रखना चाहिए। ऐसा न करने पर आपको पैसों का भार महसूस होगा और फाइनेंशियल दिक्कतें भी झेलनी पड़ सकती हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें