Vastu: वास्तु दोष से बचने के लिए घर के मुख्य द्वार से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान
- Vastu Tips : घर के मुख्य द्वार से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखने से वास्तु दोष से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य द्वार कैसा होना चाहिए-
Vastu: घर का मुख्य द्वार खास महत्व रखता है। घर का मुख्य द्वार प्रवेश द्वार माना जाता है। घर के मुख्य द्वार से ही ऊर्जा का संचार होता है। घर के मुख्य द्वार से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखने से वास्तु दोष से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य द्वार कैसा होना चाहिए-
वास्तु दोष से बचने के लिए घर के मुख्य द्वार से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान
1- घर के मेन डोर के आसपास बुकशेल्फ रखना शुभ साबित हो सकता है लेकिन ध्यान रखें कि यह घर के मेन डोर के सामने न रखा हो।
2- घर के मुख्य द्वार पर कभी भी अंधेरा नहीं होना चाहिए। इस बात का बेहद ध्यान रखें कि आपके घर के मुख्य दरवाजे पर अच्छी रोशनी आती रहे।
3- मुख्य द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए और इसके अंतर्गत कोई भी कूड़ा इकट्ठा न हो इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।
4- अगर आपके मेन डोर के बिल्कुल सामने किचन है तो नेगेटिव एनर्जी से बचने के लिए घर के मुख्य द्वार पर क्रिस्टल की बॉल लटकाएं।
5- घर के मेन डोर के बगल में कोई अन्य दरवाजा नहीं होना चाहिए।
6- घर के मेन डोर के सामने अगर कोई खंभा है तो उस पर शीशा लगा देने से नेगेटिव एनर्जी से बचा जा सकता है।
7- ध्यान रखें कि आपके मेन डोर से किसी भी तरह की आवाज न आए। आवाज आने पर ऑयलिंग करके ठीक करा लें।
8- घर के मुख्य द्वार पर कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए। वहीं, जूते-चप्पलों को हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही उतरना चाहिए। ऐसा न करने पर घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।