Hindi Newsधर्म न्यूज़Vastu: In which direction should the drawing room be built in the home vastu tips

वास्तु: घर में ड्राइंग रूम किस दिशा में बनवाना चाहिए?

  • Vastu Tips : सिर्फ मेहमान ही नहीं घर के सदस्य भी ड्राइंग रूम का इस्तेमाल करते हैं। घर के ड्राइंग रूम में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखना बेहद जरूरी है, जिसका प्रभाव जिंदगी पर भी देखने को मिलता है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
वास्तु: घर में ड्राइंग रूम किस दिशा में बनवाना चाहिए?

Vastu Tips, वास्तु : वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का निर्माण किया जाता है। कई बार जाने-अनजाने में गलत दिशा में घर या कमरा बनवाने से वास्तु दोष का प्रभाव बना रहता है। घर का सेंटर पॉइंट माना जाता है लिविंग रूम। घर के ड्राइंग रूम में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखना बेहद जरूरी है। सिर्फ मेहमान ही नहीं घर के सदस्य भी ड्राइंग रूम का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं ड्राइंग रूम किस दिशा में बनवाना चाहिए व ड्राइंग रूम से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स-

घर में ड्राइंग रूम किस दिशा में बनवाना चाहिए: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में ड्राइंग रूम उत्तर-पूर्व अथवा उत्तर-पश्चिम दिशा में होना या बनवाना शुभ माना जाता है।

ये भी पढ़ें:वास्तु दोष से बचने के लिए घर के मुख्य द्वार से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान
ये भी पढ़ें:वास्तु: बाथरूम में क्या नहीं रखना चाहिए?

1- ड्राइंग रूम का निर्माण इस तरीके से करवाना चाहिए की सूर्य की रौशनी कमरे में आती रहे। कमरे में जितना प्राकृतिक प्रकाश आएगा उतना ही शुभ रहेगा।

2- ड्राइंग रूम में सोफा आदि दक्षिण अथवा पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

3- हल्का फर्नीचर उत्तर एवं पूर्व दिशा में रखना चाहिए।

4- ड्राइंग रूम का ईशान कोण यथा संभव खाली या बहुत हल्का होना चाहिए यानि इस दिशा में ज्यादा सामान नहीं रखना चाहिए।

5- ड्राइंग रूम में पूर्व एवं उत्तर दिशा में खिड़की होना आवश्यक है।

6- ड्राइंग रूम की दीवारों पर हल्के रंग का पेंट करवाना अच्छा माना जाता है।

7- ड्राइंग रूम में सेंटर टेबल पर एक क्रिस्टल का लोटस रखना शुभ फलदायी होता है।

8- ड्राइंग रूम का एंट्री गेट उत्तर या पूर्व की दिशा में होना बेहद शुभ माना जाता है।

9- वहीं, ड्राइंग रूम के अंदर उत्तर या पूरब की दिशा में खिड़कियां होना बेहद शुभ माना जाता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें