Hindi Newsधर्म न्यूज़Vastu: How and where should a money plant be planted in the house to increase happiness and prosperity

वास्तु: सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए घर में मनी प्लांट कैसे और कहां लगाना चाहिए?

  • Vastu: मान्यता है की मनी प्लांट घर में लगाने से घर में बरकत बनी रहती है। कई बार गलत तरीके से मनी प्लांट रखने पर नेगेटिव एनर्जी भी बढ़ सकती है। इसलिए जानें मनी प्लांट को रखने पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
वास्तु: सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए घर में मनी प्लांट कैसे और कहां लगाना चाहिए?

Vastu: मनी प्लांट घर में रखना बेहद ही शुभ माना जाता है। मान्यता है की मनी प्लांट घर में लगाने से घर में बरकत बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट लगाने से फाइनेंशियल सिचूऐशन सुधर सकती है। कई बार गलत तरीके से मनी प्लांट रखने पर नेगेटिव एनर्जी भी बढ़ सकती है। इसलिए आइए जानते हैं घर में मनी प्लांट को किस दिशा व तरीके से रखना शुभ माना जाता है-

ये भी पढ़ें:वास्तु: घर में ड्राइंग रूम किस दिशा में बनवाना चाहिए?

सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए घर में मनी प्लांट कैसे और कहां लगाना चाहिए?

मिट्टी में लगाएं: अगर आप मिट्टी में मनी प्लांट लगाना चाह रहे हैं तो इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें। मिट्टी के गमले में मनी प्लांट लगाएं और एक ताम्बे का सिक्का पॉट में डाल दें। इससे धन हानि से बचेंगे और भाग्योदय भी होगा। वहीं, नाम और शोहरत कमाने के लिए लाल रंग के पॉट में मनी प्लांट लगाकर साउथ यानी दक्षिण दिशा में रखें।

मनी प्लांट कैसे लगाएं: मनी प्लांट को पानी में भी उगाया जा सकता है। नीले रंग की बोतल या ट्रांसपेरेंट कलर के वास में पानी भरकर मनी प्लांट लगा दें। बोतल या वास को उत्तर की दिशा में रखें। अपनी फाइनेंशियल सिचुएशन को बेहतर बनाने के लिए इस बोतल या वास में एक चांदी का सिक्का डाल दें। वहीं, अपने सामाजिक रिश्तों को सुधारने और मजबूत बनाने के लिए आप हरे रंग की बोतल या वास में पूरब की दिशा में मनी प्लांट लगाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए आप मनी प्लांट को पानी में रखकर घर के मंदिर में भी रख सकते हैं। बस यह ध्यान रखें की आपको पानी को रोज बदलना पड़ेगा और बोतल को हफ्ते में एक बार साफ जरूर करें।

ध्यान रखें: मनी प्लांट की बेल को नीचे की ओर न बढ़ने दें। इसे किसी रस्सी या ट्रेल की मदद से ऊपर के डायरेक्शन में प्लेस करें ताकि ये ऊपर की ओर बढ़े। ऊपर के डायरेक्शन में मनी प्लांट बढ़ना बेहद ही शुभ माना जाता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें