Hindi Newsधर्म न्यूज़Two Ekadashi fasts will be observed in August Shravan Putrada and Aja Ekadashi date and paran muhurat

अगस्त में पड़ेंगे दो एकादशी व्रत, ये है श्रावण पुत्रदा व अजा एकादशी की डेट व पारण टाइमिंग

  • August Ekadashi Vrat 2024: अगस्त में दो एकादशी व्रत पड़ रहे हैं। पहला व्रत श्रावण पुत्रदा एकादशी और दूसरा अजा एकादशी है। जानें आप भी तिथियां-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 04:19 PM
share Share

Ekadashi August 2024 Date: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। साल की दो एकादशियों को पुत्रदा एकादशी के नाम से जानते हैं। पौष व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहते हैं। अजा एकादशी व्रत भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। जानें अगस्त में पुत्रदा एकादशी व अजा एकादशी कब है-

श्रावण पुत्रदा एकादशी कब है: श्रावण पुत्रदा एकादशी इस साल 16 अगस्त 2024, शुक्रवार को है। एकादशी तिथि 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट से शुरू होगी और 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट पर समाप्त होगी।

श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण टाइमिंग- श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 17 अगस्त 2024, शनिवार को किया जाएगा। 17 अगस्त को पुत्रदा एकादशी व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 51 मिनट से सुबह 08 बजकर 05 मिनट तक रहेगा।

अजा एकादशी कब है 2024: अजा एकादशी व्रत 29 अगस्त 2024, गुरुवार को है। एकादशी तिथि 29 अगस्त 2024 को सुबह 01 बजकर 19 मिनट से शुरू होगी जो 30 अगस्त 2024 को सुबह 01 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी।

अजा एकादशी व्रत पारण का समय- अजा एकादशी व्रत का पारण 30 अगस्त 2024, शुक्रवार को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 49 मिनट से सुबह 08 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।

हरि वासर के दौरान न करें व्रत का पारण- एकादशी व्रत का पारण हरि वासर के दौरान नहीं करना चाहिए। जो भक्त एकादशी व्रत कर रहे हैं उन्हें व्रत खोलने के लिए पहले हरि वासर समाप्त होने का इंतजार करना चाहिए। हरि वासर द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई अवधि है। व्रत तोड़ने के लिये सबसे उत्तम मुहूर्त सुबह का होता है।

यह आलेख धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख