Hindi Newsधर्म न्यूज़There will be 5 Mondays in Sawan 2024 note the date today

Sawan : सावन 2024 में पड़ेंगे 5 सोमवार, सालों बाद बनेगा अद्भुत संयोग, आज ही नोट कर लें डेट

  • Sawan 2024 : पवित्र माह सावन की शुरुआत जुलाई के महीने से ही हो रही है। कई सालों बाद इस सावन अद्भुत संयोग बनने जा रहा है। ऐसे में शिव जी की उपासना करना बेहद लाभदायक रहेगा।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान टीम।Wed, 3 July 2024 01:03 AM
share Share
Follow Us on

Sawan 2024 Date : सावन का महीना भोले-शंकर का महीना है। इस साल भगवान शिव के प्रिय महीने सावन में कई विशेष संयोग बन रहे हैं। 22 जुलाई, सोमवार से पवित्र माह सावन की शुरुआत होगी और समापन 19 अगस्त, सोमवार के दिन ही होगा। महासंयोग यह भी कि सर्वना नक्षत्र से सावन का प्रारंभ और सर्वना नक्षत्र में ही मास का समापन भी है। यह काफी शुभ फलदायक रहन वाला है। सावन सोमवार का व्रत रखने और सच्चे दिल से भोलेनाथ की आराधना करने से भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होती है। आइए पंडित जी से जानते हैं सावन सोमवार का महत्व, डेट, उपाय और मंत्र-

ज्योतिष के जानकार पं. मोहन कुमार दत्त मिश्र कहते हैं कि काफी सालों बाद इस बार सावन मास में पांच सोमवार है। खास यह कि सावन की शुरुआत कृष्ण पक्ष से हो रही है। जबकि, शुक्ल पक्ष में समापन हो रहा है। बड़ी बात यह भी कि पांच अगस्त सोमवार से शुक्ल पक्ष की शुरुआत है तो 19 अगस्त सोमवार को इस पक्ष का समापन भी हो रहा है। इस सावन कई शुभ योगों का मिलन भी होगा। पुराणों के अनुसार, सावन में भोले शंकर की पूजा, अभिषेक, शिव स्तुति, मंत्र जाप का खास महत्व है। खासकर सोमवारी के दिन महादेव की आराधना से शिव और शक्ति दोनों प्रसन्न होते हैं।

शिव-पूजा का महत्व

सोहसराय हनुमान मंदिर के पुजारी पं. सुरेन्द्र कुमार दत्त मिश्र बताते हैं कि भोले शंकर औघड़दानी हैं, अपने भक्तों की पुकार जरूर सुनते हैं। उनके शरण में जाने वालों को कोई कष्ट छू नहीं सकता। इनकी कृपा से दैविक, दैहिक और भौतिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। निर्धन को धन और नि:संतान को संतान की प्राप्ति होती है। कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है।

सावन सोमवार कब-कब?

22 जुलाई : पहला सोमवार

29 जुलाई : दूसरा सोमवार

05 अगस्त : तीसरा सोमवार

12 अगस्त : चौथा सोमवार

19 अगस्त: पांचवा सोमवार

शिव मंत्र- ॐ नमः शिवाय, श्री शिवाय नमस्तुभ्यं

अगला लेखऐप पर पढ़ें