lunar eclipse: ऑस्ट्रेलिया से चंद्रग्रहण का टेलीकास्ट शुरू, देखें यहां क्लिक करके
आज रात 11:54 बजे से सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पड़ने जा रहा है। इस ग्रहण को देखने के लिए देश- विदेश के वैज्ञानिका इंतजार बस कुछ ही मिनटों में खत्म होने वाला है। भारत में जिस कदर से मौसम ने करवट...
आज रात 11:54 बजे से सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पड़ने जा रहा है। इस ग्रहण को देखने के लिए देश- विदेश के वैज्ञानिका इंतजार बस कुछ ही मिनटों में खत्म होने वाला है। भारत में जिस कदर से मौसम ने करवट बदली है उसे चंद्रग्रहण देखने के मौके पर बादल छा गए हैं। फिर लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा समेत कई जगहों पर आज (27 जुलाई 2018 ) को रात 10 बजे से चंद्रग्रहण का लाइव प्रसारण किए जाने की खबरें हैं। ऑस्ट्रेलिया से चंद्रग्रहण का लाइव प्रसारण शुरू हो चुका है।
घर के अंदर बैठकर देख सकेंगे ग्रहण-
जो लोग आसमान पर बादल होने या बारिश होने के कारण ग्रहण को अपनी आंखों से नहीं देख पाएंगे उनके लिए इंटरनेट पर चंद्रग्रहण लाइव देखने का ऑप्शन होगा। चंद्रग्रहण का लाइव टेलीकास्ट शुरू होते ही आपको यहां पर लिंक या लाइव वीडियो शेयर किया जाएगा जिससे आप अपने घर के अंदर बैठकर भी आराम से चंद्रग्रहण लाइव देख सकते हैं।
यहां ऑस्ट्रेलिया से देखें चंद्रग्रहण का Live टेलीकास्ट-
पूर्ण चंद्रग्रहण की अवधि 1 घंटे 43 मिनट तक रहेगी जो कि 21वीं शताब्दी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण होगा। 42 साल पहले इतना लंबा चंद्रग्रहण देखने को मिला था। इस बार का चंद्रग्रण एशिया, यूरोप और दक्षिणी अमेरिका के लोग आसानी से देख सकेंगे। भारतीय समयानुसार आज चंद्रग्रहण रात 23:54 बजे शुरू होगा और 28 जुलाई को 03:49 बजे समाप्त होगा।
मंगल दिखेगा पृथ्वी के सबसे करीब-
इस बार के चंद्रग्रहण की खास बात यह भी है कि 27 जुलाई को मंगल पृथ्वी के सबसे करीब होगा। यानी यह बिल्कुल साफ दिखाई देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।