Hindi Newsधर्म न्यूज़the longest lunar eclipse today: chandra grahan live telecast can be seen on internet today after evening

lunar eclipse: ऑस्ट्रेलिया से चंद्रग्रहण का टेलीकास्ट शुरू, देखें यहां क्लिक करके

आज रात 11:54 बजे से सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पड़ने जा रहा है। इस ग्रहण को देखने के लिए देश- विदेश के वैज्ञानिका इंतजार बस कुछ ही मिनटों में खत्म होने वाला है। भारत में जिस कदर से मौसम ने करवट...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 28 July 2018 01:08 AM
share Share

आज रात 11:54 बजे से सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पड़ने जा रहा है। इस ग्रहण को देखने के लिए देश- विदेश के वैज्ञानिका इंतजार बस कुछ ही मिनटों में खत्म होने वाला है। भारत में जिस कदर से मौसम ने करवट बदली है उसे चंद्रग्रहण देखने के मौके पर बादल छा गए हैं। फिर लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा समेत कई जगहों पर आज (27 जुलाई 2018 ) को रात 10 बजे से चंद्रग्रहण का लाइव प्रसारण किए जाने की खबरें हैं। ऑस्ट्रेलिया से चंद्रग्रहण का लाइव प्रसारण शुरू हो चुका है।


घर के अंदर बैठकर देख सकेंगे ग्रहण-
जो लोग आसमान पर बादल होने या बारिश होने के कारण ग्रहण को अपनी आंखों से नहीं देख पाएंगे उनके लिए इंटरनेट पर चंद्रग्रहण लाइव देखने का ऑप्शन होगा। चंद्रग्रहण का लाइव टेलीकास्ट शुरू होते ही आपको यहां पर लिंक या लाइव वीडियो शेयर किया जाएगा जिससे आप अपने घर के अंदर बैठकर भी आराम से चंद्रग्रहण लाइव देख सकते हैं।

यहां ऑस्ट्रेलिया से देखें चंद्रग्रहण का Live टेलीकास्ट-

 

पूर्ण चंद्रग्रहण की अवधि 1 घंटे 43 मिनट तक रहेगी जो कि 21वीं शताब्दी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण होगा। 42 साल पहले इतना लंबा चंद्रग्रहण देखने को मिला था। इस बार का चंद्रग्रण एशिया, यूरोप और दक्षिणी अमेरिका के लोग आसानी से देख सकेंगे। भारतीय समयानुसार आज चंद्रग्रहण रात 23:54 बजे शुरू होगा और 28 जुलाई को 03:49 बजे समाप्त होगा। 

mars near to earth

 

मंगल दिखेगा पृथ्वी के सबसे करीब-
इस बार के चंद्रग्रहण की खास बात यह भी है कि 27 जुलाई को मंगल पृथ्वी के सबसे करीब होगा। यानी यह बिल्कुल साफ दिखाई देगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें