Hindi Newsधर्म न्यूज़Surya Mangal Rashi Parivartan 2020 These Zodiac Signs Will Get Benefit

Rashi Parivartan 2020: सूर्य-मंगल का राशि परिवर्तन आज, इन राशियों को मिलेगा शुभ लाभ

सूर्य और मंगल ग्रह 16 अगस्त 2020 यानी आज अपनी-अपनी चाल बदल रहे हैं। सूर्य देव सिंह राशि में शाम 7 बजकर 27  मिनट पर गोचर करेंगे। वहीं मंगल ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष में राशि में गोचर करेंगे।...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 16 Aug 2020 01:23 PM
share Share

सूर्य और मंगल ग्रह 16 अगस्त 2020 यानी आज अपनी-अपनी चाल बदल रहे हैं। सूर्य देव सिंह राशि में शाम 7 बजकर 27  मिनट पर गोचर करेंगे। वहीं मंगल ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष में राशि में गोचर करेंगे। सूर्य और मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर कोई न कोई प्रभाव पड़ेगा। जानिए उन राशियों के बारे में जिन पर इन ग्रहों का पड़ेगा शुभ प्रभाव।

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, सूर्य और मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन सिंह, मिथुन, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए लाभकारी है।

1. मिथुन- इस गोचर से इस राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। किसी नए प्रोजेक्ट में निवेश के साथ कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है।

2. सिंह- इस गोचर से मान-सम्मान मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है।

3. तुला- इन ग्रहों के गोचर से सरकारी नौकरी वाले जातकों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है।

4. धनु- यह गोचर छात्रों के लिए लाभकारी है। उन्नति के साथ आर्थिक लाभ हो सकता है। धर्म-कर्म के मामलों में रूचि बढ़ेगी।

5. कुंभ- इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर शुभ है। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।

6. मीन-  संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। इस राशि के जातकों की कोई मनोकामना पूरी हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें