Hindi Newsधर्म न्यूज़Surya grahan 2020: solar eclipse in Lucknow for 47 seconds know time of solar eclipse

Surya grahan 2020: लखनऊ में सूर्यग्रहण 47 सेकेंड का, जानें कितने बजे दिखेगा

 साल 2020 के पहले सूर्यग्रहण की अद्भुत खगोलीय घटना रविवार को घटित होने जा रही है। यह छल्लेदार सूर्यग्रहण होगा। हालांकि लखनऊ से आंशिक सूर्यग्रहण ही देखा जा सकेगा। 21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन भी...

Anuradha Pandey संवाददाता, लखनऊSat, 20 June 2020 10:43 AM
share Share
Follow Us on

 साल 2020 के पहले सूर्यग्रहण की अद्भुत खगोलीय घटना रविवार को घटित होने जा रही है। यह छल्लेदार सूर्यग्रहण होगा। हालांकि लखनऊ से आंशिक सूर्यग्रहण ही देखा जा सकेगा। 21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन भी पड़ रहा है।

इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला के वैज्ञानिक अधिकारी सुमित श्रीवास्तव के मुताबिक, रविवार को सुबह 10.17 मिनट पर सूर्य चंद्रमा की छाया के सम्पर्क में आना शुरू हो जाएगा। इस सूर्य ग्रहण की अधिकतम अवस्था लखनऊ में 12 बजकर 11 मिनट और 15 सेकेंड से शुरू होकर 12 बजकर 12 मिनट और 2 सेकेंड तक रहेगी। इस तरह लखनऊ में अधिकतम सूर्य ग्रहण की अवस्था 47 सेकेंड तक देखी जा सकेगी। वैसे ग्रहण दोपहर में 2.02 मिनट तक रहेगा। सुमित ने बताया कि इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला के आधिकारिक वेब पोर्टल पर पब्लिश किया किया जाएगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें