Hindi Newsधर्म न्यूज़Shani Transit 2022: Rashifal horoscope Saturn in Capricorn in 12 july shani sadesati on these zodiac signs these are luck zodiac - Astrology in Hindi

Shani Transit 2022: शनि के मकर में जाने से अब इन राशि पर चढ़ेगी शनि की साढ़ेसाती, इस राशि के बनेंगे बिगड़े काम

12 जुलाई का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत खास है। इस ग्रहों का न्यायधीश शनि देव ऱाशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। शनि के राशि परिवर्तन का असर चाहे वह सकारात्मक और नकारात्मक हो सिर्फ इन 7 राशियों पर ही पड़

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 7 July 2022 06:38 AM
share Share
Follow Us on

12 जुलाई का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत खास है। इस ग्रहों का न्यायधीश शनि देव ऱाशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। शनि के राशि परिवर्तन का असर चाहे वह सकारात्मक और नकारात्मक हो सिर्फ इन 7 राशियों पर ही पड़ेगा।इनमें धनु, मकर, कुंभ, मीन, मिथुन, कर्क और तुला राशि शामिल हैं। चाहे शनि की चढ़ती साढ़ेसाती हो या फिर उतरती साढ़ेसाती अभी 12 जुलाई को शनि के मकर में जानें से इन राशियों को थोड़ा ध्यान देना होगा। अब 17 जनवरी 2023 तक शनि की ऐसी ही स्थिति रहेगी। शनि के इस परिवर्तन से राशियों का चक्र प्रभावित होगा। 

शनि के राशि परिवर्तन से पहले की बात करें तो अभी कर्क और वृश्चिक राशि वाले लोगों पर शनि की ढय्या चल रही है। राशि परिवर्तन के बाद से अब मिथुन और तुला वालों पर शनि का ढैया शुरू हो जाएगी। वहीं साढ़ेसाती से अभी मीन राशि प्रभावित है। धनु से साढ़ेसाती उतर रही है। इस तरह शनि की साढ़ेसाती से अब धनु राशि प्रभावित हो जाएगी और मकर और कुंभ राशि वालों और मकर अब शनि की साढ़ेसाती रहेगी। एक तरफ धनु राशि के लिए समय बहुत अच्छा हो जाएगा, वहीं मकर और कुंभ राशि वालों को स्थिति को सही से रहकर पार करना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें