Hindi Newsधर्म न्यूज़Shani Amavasya and shani retrograde On 17 june Shani Dev double blessings on Shani Sadesati and Dhaiya

Shani Amavasya: इस दिन शनि साढ़ेसाती और ढैया वालों पर शनिदेव बरसाएंगे डबल आशीर्वाद

शनि साढ़ेसाती वालों और ढैया वालों के लिए भी 17 जून बहुत खास दिन है। खासकर शनि की महादशा, शनि साढ़ेसाती वालों और ढैया वालों के लिए इस दिन विभिन्न उपाय बहुत ही कारगर होंगे। शनिवार, अमावस्या और शनि के वक

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 June 2023 05:10 AM
share Share
Follow Us on

शनि साढ़ेसाती वालों और ढैया वालों के लिए भी 17 जून बहुत खास दिन है। खासकर शनि की महादशा, शनि साढ़ेसाती वालों और ढैया वालों के लिए इस दिन विभिन्न उपाय बहुत ही कारगर होंगे। शनिवार, अमावस्या और शनि के वक्री ये तीनों संयोग 17 जून को बन रहे हैं। शनिवार को शनि अमावस्या पर शनि के साढ़ेसाती वाले शनि के विभिन्न उपाय कर सकते हैं। दरअसल शनि देव शनि अमावस्या पर आसान उपायों से प्रसन्न होते हैं। इस दिन पितरों को भी प्रसन्न करने का दिन है, इसलिए इस दिन शनि साढ़ेसाती वालों और ढैया वालों को खास उपाय लाभ देते हैं। इस दिन शनि वक्री भी होने जा रहे हैं, जो विभिन्न राशियों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करेंगे।

इस दिन हनुमान जी को तुलसी की माला अर्पित करनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा से भी शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं। इसलिए इस दिन सुंदरकांड का पाठ और बजरंगबाण का पाठ करना लाभकारी माना गया है।  शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में सिंदूर, चमेली का तेल, लड्डू और एक नारियल चढ़ाना चाहिए।

शनि की ढैय्या व साढ़ेसाती के अशुभ प्रभावों को शांत करने के लिए शनि के बीज मंत्र “ऊँ शन्नो देवी रभिष्टय आपो भवन्तु पीतये, शं योरभिस्रवन्तु न: ।। शं नम:।।” के 23 हजार जाप करने चाहिए।  साढ़ेसाती वालों को इस दिन खास तौर पर व्रत करना चाहिए। मीठे से व्रत खोलना चाहिए और काली उड़द की दाल का दान करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें