Hindi Newsधर्म न्यूज़Sawan Putrada Ekadashi 2023: When will the Putrada Ekadashi fast in August Know pujan muhurat

Putrada Ekadashi 2023: अगस्त में कब रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी व्रत? जानें डेट, पूजन विधि, मुहूर्त व महत्व

Sawan Putrada Ekadashi 2023: एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भगवान श्रीहरि की विधिवत पूजा की जाती है। जानें अगस्त में कब है एकादशी व्रत-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दु्स्तान टीम, नई दिल्लीSun, 27 Aug 2023 07:14 AM
share Share

Sawan Putrada Ekadashi 2023 Date: सावन महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से जातक को वाजपेयी यज्ञ के बराबर पुण्यफल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान की प्राप्ति होती है। इस साल सावन की पुत्रदा एकादशी 27 अगस्त 2023, रविवार को मनाई जाएगी।

श्रावण पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त 2023-

हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि प्रारंभ 27 अगस्त को सुबह 12 बजकर 08 मिनट से और एकादशी तिथि समाप्त 27 अगस्त को रात 09 बजकर 32 मिनट तक रहेगी।

श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत पारण का समय-

श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 28 अगस्त को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ समय सुबह 05 बजकर 57 मिनट से सुबह 08 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 06:22 पी एम है।

एकादशी व्रत पूजा- विधि

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें।
भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें।
अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें।
भगवान की आरती करें। 
भगवान को भोग लगाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं। 
इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें। 
इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें। 

एकादशी व्रत का महत्व-

एकादशी व्रत करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस व्रत को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। यह व्रत संतान के लिए भी रखा जाता है। इस व्रत को करने से निसंतान दंपतियों को संतान की प्राप्ति भी होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी का व्रत रखने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें