Saphala Ekadashi 2022: सफला एकादशी व्रत आज, जानें व्रत पारण का शुभ समय व व्रत नियम
Safla Ekadashi 2022: साल के आखिरी एकादशी व्रत को लेकर लोगों के बीच असमंजस है कि किस दिन व्रत रखा जाएगा। अगर आप भी एकादशी व्रत रखते हैं तो जान लें कब रखें व्रत व व्रत नियम-
Saphala Ekadashi 2022 Date and Muhurat: 16 दिसंबर 2022 से पौष मास का कृष्ण पक्ष शुरू हो चुका है। पौष मास के कृष्ण पक्ष में सफला एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल सफला एकादशी व्रत 19 दिसंबर 2022 को रखा जाएगा। मान्यता है कि सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन पूजा-पाठ व उपवास करने वाले भक्तों पर प्रभु श्रीहरि की कृपा सदैव बनी रहती है।
सफला एकादशी 2022 व्रत शुभ मुहूर्त-
एकादशी तिथि 19 दिसंबर 2022 को सुबह 03 बजकर 32 मिनट से प्रारंभ होगी, जिसका समापन 20 दिसंबर को सुबह 02 बजकर 32 मिनट पर होगी। सफला एकादशी व्रत पारण 20 दिसंबर को सुबह 08 बजकर 05 मिनट से सुबह 09 बजकर 13 मिनट तक रहेगा।
जानिए एकादशी के दिन क्या करें और क्या न करें-
1. शास्त्रों में सभी 24 एकादशियों में चावल खाने को वर्जित माना गया है। मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से इंसान रेंगने वाले जीव योनि में जन्म लेता है। इस दिन भूलकर भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए।
2. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने के साथ ही खान-पान, व्यवहार और सात्विकता का पालन करना चाहिए।
3. कहा जाता है कि एकादशी के पति-पत्नी को ब्रह्नाचार्य का पालन करना चाहिए।
4. मान्यता है कि एकादशी का लाभ पाने के लिए व्यक्ति को इस दिन कठोर शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही लड़ाई-झगड़े से भी बचना चाहिए।
5. एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठना शुभ माना जाता है और शाम के समय नहीं सोना चाहिए।
सफला एकादशी के दिन करें ये काम-
1. एकादशी के दिन दान करना उत्तम माना जाता है।
2. एकादशी के दिन संभव हो तो गंगा स्नान करना चाहिए।
3. विवाह संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए एकादशी के दिन केसर, केला या हल्दी का दान करना चाहिए।
4. एकादशी का उपवास रखने से धन, मान-सम्मान और संतान सुख के साथ मनोवांछित फल की प्राप्ति होने की मान्यता है।
5. कहा जाता है कि एकादशी का व्रत रखने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।