राजस्थान में आज चांद कब निकलेगा Sakat Chauth: जयपुर, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर में कब निकलेगा चांद यहां पढ़ें
rajasthan jaipur bikaner ajmer moonrise time today: राजस्थान में तिलकुटा चौथ को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। महिलाएं इस दिन निर्जला उपवास करती हैं। कथा सुनती हैं और चांद को देखकर व्रत खोलती ह
Sakat Chauth Vrat Katha Kahani Aaj Chand kab niklega and Moonrise Time Jaipur राजस्थान में तिलकुटा चौथ को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। महिलाएं इस दिन निर्जला उपवास करती हैं। अपनी संतान क लंबी आयु के लिए यह व्रत हर साल माघ मास की चतुर्थी को रखा जाता है। इसे साल की बड़ी चतुर्थी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन गणेश जी प्रकट हुए थे। इस दिन महिलाएं गणेश जी के मंदिर जाती हैं और समूह में नए वस्त्र पहनकर कथा सुनती हैं। पूरे दिन निर्जला रहकर कथा पढ़ी जाती है औरपिर शाम को चांद को देखकर व्रत खोलती हैं।सकट चौथ में व्रत खोलने के लिए चंद्रमा दर्शन और पूजन को जरूरी माना गया है।
आज चांद कब दिखेगा
आज करीब दिल्ली में 9.10 बजे चांद निकलेगा। वहीं जयपुर में चांद थोड़ा लेट रात को 9 बजकर 17 मिनट पर दिखाई देगा। इसके अलावा जोधपुर में रात 9 बजकर 28 मिनट पर चांद के दर्शन होंगे। वहीं बीकानेर में चांद रात 9 बजकर 26 मिनट पर चांद के दर्शन होंगे। अलवर में रात 9 बजकर 13 मिनट, अजमेर में 9 बजकर 28 मिनट, उदयपुर में 9 बजकर 26 मिनट पर आज चांद दिखाई देगा।
चांद आने से पहले अपनी पूजा की थाली भी सजा लें। इसमें चांद को अर्घ्य देने के लिए पानी, रौली, कलाव,दीपक, मिठाई होनी चाहिए। पूजा की थाली में माचिस न रखें। सबसे पहले चंद्रमा को अर्घ्य दें, उन्हें तिलक लगाएं और मिठाई का भोग लगाएं, तिल के लड्डू चढ़ाएं और फिर परिक्रमा करके उनकी आरती उतार लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।