Hindi Newsधर्म न्यूज़sakat chauth 2022 chand nikalne ka samay moon rise time chandrodaya kab hoga

Sakat Chauth 2022 : सकट चौथ पर शुभ संयोग में हुए चांद के दर्शन, नोट कर लें चन्द्रास्त टाइम

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक सकट चौथ का व्रत माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष सकट संकष्टी शुक्रवार को मनाई जा रही है। देश में अलग अलग स्थानों पर इसे अलग-अलग...

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, मेरठFri, 21 Jan 2022 10:17 PM
share Share

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक सकट चौथ का व्रत माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष सकट संकष्टी शुक्रवार को मनाई जा रही है। देश में अलग अलग स्थानों पर इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है। इस व्रत को संकष्टी चतुर्थी, लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट चौथ, तिलकुट चतुर्थी, संकट चौथ, माघी चौथ, तिल चौथ आदि नामों से जाना जाता है।

ज्योतिषाचार्य अंकित चौधरी कहते हैं कि सकट चौथ व्रत में माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए दिनभर उपवास रखती है। मान्यता है कि सकट चौथ का व्रत रखने और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से संतान के ऊपर आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं। सकट चौथ पर महिलाएं दिनभर व्रत रखती है और रात के समय भगवान गणेश की पूजा करने के बाद चंद्रमा के दर्शन करते हुए उन्हें जल अर्पित कर व्रत का पारण करती हैं।

सकट चौथ पर शुभ संयोग

सकट चौथ शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - सुबह 08:51 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - शनिवार को सुबह 09:14 बजे

सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय समय - रात्रि 09:05 बजे

चन्द्रादस्त का समय- सुबह 9:25 एम, 22 जनवरी

सकट चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त

अगला लेखऐप पर पढ़ें