बेहद जिद्दी स्वभाव के होते हैं K नाम के लोग, अपनी बुद्धि से देते हैं सबको मात
नाम के पहले अक्षर, जन्मतिथि और राशि के जरिए किसी भी व्यक्ति के स्वभाव व व्यक्तित्व से जुड़ी बहुत सी बातों का पता चलता है। उनकी पर्सनालिटी से जुड़ी कुछ कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
नाम के पहले अक्षर, जन्मतिथि और राशि के जरिए किसी भी व्यक्ति के स्वभाव व व्यक्तित्व से जुड़ी बहुत सी बातों का पता चलता है। आज हम अंग्रेजी वर्णमाला के 11 अक्षर K नाम के लोग और उनकी पर्सनालिटी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
अंकराशि के अनुसार k नाम वाले का मूलांक 2 हैं। जिसका स्वामी चंद्रमा है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे लोग मृगशिरा नक्षत्र में आते हैं जिसका स्वामी मंगल है। इनकी राशि मिथुन होती है मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है। इन तीनों ग्रह के विशेष संयोजन से k नाम वाले जीवन में वह सबकुछ हासिल करते हैं जिनकी उन्हें चाह होती है।
- मृगशिरा नक्षत्र के कारण इनके भीतर बेचैनी, संवेदनशीलता और भावुकता बनी रहती है। इसी बेचैनी के कारण यह भ्रम की दुनिया त्याग कर हकीकत की तलाश में निकल पड़ते हैं।
- K नाम वाले प्यार में बहुत यकीन रखते हैं। ऐसे लोग प्यार पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
- चंद्रमा की वजह से इस नाम के लोग स्वप्निल हो जाते हैं। कई बार यह जरूरत से ज्यादा आलसी हो जाते हैं।
- थोड़े शर्मीले, इंट्रोवर्ट और अपने केयरिंग स्वभाव वाले यह जल्दी लोगों के साथ नहीं घुलते। लेकिन जब यह आपके साथ थोड़ा अपनापन महसूस करेंगे तो आपके सभी मामलों में अपनी देखभाल और चिंता व्यक्त करेंगे।
- अपने रचनात्मक विचार और बुद्धि का उपयोग करके यह अपने बड़े सपनों को पूरा करते हैं। इनमें साहस और ऊर्जा की कोई कमी नहीं होती है। अपने मजबूत अंतर्ज्ञान की वजह से यह अपने लक्ष्य को आसानी से पा लेते हैं।
- करुणा इनकी ताकत है तो वहीं गुस्सा इनकी कमजोरी अगर यह अपने भावनात्मक पक्ष को मजबूत कर लें तो जीवन में यह कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। यह जितने शांत रहेंगे उतने ही सफल होंगे।
- K नाम वाले जिद्दी और नखरे करने होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।