Palmistry: हथेली की ये रेखाएं दिलाती हैं राजयोग, लक्ष्मी की विशेष कृपा से बनते हैं अकूत धन संपदा के मालिक
व्यक्ति के हाथ में कुछ ऐसे चिह्न और रेखाएं होती हैं जो राजयोग बनने के संकेत देती हैं। ऐसे व्यक्ति का जीवन ऐश्वर्य से भरा हुआ होता है और जीवन भर सुख- समृद्धि मिलती है।
Palmistry: ज्योतिष शास्त्र में हस्त रेखा का बड़ा ही विशेष महत्व है। मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि हस्त रेखा की सहायता से किसी भी व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है। आपके हाथ पर खींची हुई हर रेखा में आपके भविष्य, वर्तमान तथा भूत से संबंधित रहस्य छिपे होते हैं। व्यक्ति के हाथ में कुछ ऐसे चिह्न और रेखाएं होती हैं जो राजयोग बनने के संकेत देती हैं। ऐसे व्यक्ति का जीवन ऐश्वर्य से भरा हुआ होता है और जीवन भर सुख- समृद्धि मिलती है। आइए जानते हैं कुछ राजयोग दिलाने वाली रेखाओं के बारे में विस्तार से।
हथेली के ठीक बीच में ऐसा चिह्न
जिस व्यक्ति की हथेली के एकदम बीच वाले हिस्से पर कोई तोरण, बाण, रथ, चक्र या ध्वजा का चिह्न दिखता है वह जीवन में महान उपलब्धि हासिल करता है। ऐसे लोगों को जीवन में राजसुख मिलता है। इन लोगों के पास अकूत धन संपत्ति होती है।
शनि की ये रेखा देती हैं राजसुख
जिन लोगों की हथेली में अनामिका उंगली के नीचे पुण्य रेखा और मणिबंध से शनि रेखा मध्यमा उंगली तक जाए, ऐसे लोगों को राजसुख की प्राप्ति होती है। ऐसे व्यक्ति के ऊपर शनिदेव की भी विशेष कृपा बनी रहती है।
ऐसे चिह्न वाले बनते हैं बड़े व्यापारी
जिस व्यक्ति के अंगूठे में मछली, वीणा या सरोवर का चिह्न होता है, ऐसे व्यक्ति को खूब यश प्राप्त होता है। ऐसे चिह्न वाले व्यक्ति बड़े व्यापारी बनते हैं और इनके पास अकूत धन संपदा होती है। ऐसे चिह्न बहुत ही बारीकी से देखे जाने पर मिलते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।