Hindi Newsधर्म न्यूज़Navami Kanya Pujan Muhurat 2022: Muhurat for kanya poojan whole day on Navami Tithi know here vidhi

Navami Kanya Pujan Muhurat: नवमी तिथि पर पूरे दिन कन्या पूजन का मुहूर्त, ऐसे करें कन्या का पूजन

Navami Kanya Pujan Muhurat 2022: पंडित माधवानंद (माधव जी) कहते हैं कि नवरात्र पूजा करने वाले कई श्रद्धालु ऐसे भी है जो प्रतिदिन कन्या का पूजन करते हैं। जानें नवमी तिथि पर कैसे करें कन्या पूजन-

Saumya Tiwari हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाTue, 4 Oct 2022 06:33 AM
share Share

Maha Navami 2022 Kanya Pujan Muhurat 2022: नवमी के दिन कन्या पूजन को श्रद्धालुओं ने एक दिन पहले ही घर-घर घूमकर न्योता दिया। सोमवार को लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा कालीबाड़ी में महाष्टमी के मौके पर कन्या पूजन किया गया। वैष्णव विधि से नवरात्र पूजा करने वाले श्रद्धालु मंगलवार (नवमी तिथि) को हवन के बाद कन्या पूजन करेंगे। बंगाली अखाड़ा में मां भगवती के रूप में सजी तृषा के चरण धोकर उनका बांग्ला विधि से कन्या पूजन किया गया। मान्यता है कि कन्या पूजन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी के मुख्य पुजारी सत्यप्रकाश सिंह कहते हैं कि 2 वर्ष से लेकर 11 वर्ष की कन्या का देवी के रूप में पूजा करने का विधान है।

दक्षिणा में देते हैं उपहार- घरों में कलश स्थापना कर देवी दुर्गा की पूजा करने वाले भक्त कन्या पूजन के बाद उन्हें विशेष उपहार देते हैं। पुलिस कॉलोनी की अमृता रंजन कहती हैं कि कन्यापूजन के बाद उनके लिए विशेष उपहार देंगी।

पूरे दिन कन्या पूजन का मुहूर्त-

वैष्णव विधि से नवरात्र करने वाले श्रद्धालुओं के लिए नवमी के दिन दोपहर 1.32 बजे तक हवन का शुभ योग बन रहा है। हालांकि, कन्या पूजन सुबह से लेकर देर शाम तक पूरे दिन होगा। मान्यता है कि इस दिन कन्या के रूप में माता का आगमन होता है। पंडित माधवानंद (माधव जी) कहते हैं कि नवरात्र पूजा करने वाले कई श्रद्धालु ऐसे भी है जो प्रतिदिन कन्या का पूजन करते हैं। कन्या पूजन के लिए एक कन्या, तीन कन्या या 9 कन्या का पूजन हो सकता है।

ऐसे करें कन्या का पूजन

सबसे पहले कन्याओं व भैरव भैया को पवित्र स्थान पर बैठाकर सबके पांव को स्वच्छ जल से धोया जाता है। उसके बाद सभी कन्याओं व भैरव भैया को तिलक लगाकर उनकी आरती की जाती है। उनको भोग लगाया जाता है। भोजन के बाद श्रद्धालु क्षमतानुसार दक्षिणा देते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें