Hindi Newsधर्म न्यूज़Moon Rise Time today Chand kab niklega: Sakat Chauth Puja will start as soon as the moon comes out know when the moon will rise in your city - Astrology in Hindi

Moon Rise Time today Chand kab niklega :सकट चौथ पर चंद्रदर्शन के साथ देशभर में भगवान गणेश की पूजा शुरू

Sakat Chauth Moon Rising Time Today, aaj chand kitne baje niklega 2022: बिहार, उत्तर प्रदेश के साथ ही अब एमपी, राजस्थान व मुंबई में भी सकट चौथ ् का चांद दिखने लगेगा है। इसी के साथ ही आज का...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 21 Jan 2022 09:46 PM
share Share

Sakat Chauth Moon Rising Time Today, aaj chand kitne baje niklega 2022: बिहार, उत्तर प्रदेश के साथ ही अब एमपी, राजस्थान व मुंबई में भी सकट चौथ ् का चांद दिखने लगेगा है। इसी के साथ ही आज का संकष्टी चतुर्थी व्रत संपन्न हो जाएगा। वैसे तो हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी व्रत किया जाता है। लेकिन माघ मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्थी तिथि व्रत को सकट चौथ के नाम से जानते हैं। इस व्रत को तिल चतुर्थी, तिलकूट चतुर्थी या वक्रतुंड चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं। इस दिन शाम को भगवान गणेश का पूजन करने के बाद व्रत कथा को सुना या पढ़ा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सकट चौथ का व्रत को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं। इनमें प्रमुख है कि भगवान गणेश माता पार्वती के घर के बाहर रखवाली कर रहे थे तभी भगवान शिव वहां पहुंचे। भगवान गणेश ने महादेव को घर में प्रवेश करने से रोक दिया जिससे दोनों के बीच युद्ध शुरू हो गया और अंत में भगवान गणेश का सिर शिवजी ने त्रिशूल से अलग कर दिया। इसके बाद माता पार्वती के प्रार्थना के बाद शिवजी ने एक हाथी का सिर लेकर गणेश जी को लगा दिया । इस तरह से गणेश भगवान को दूसरा जीवन मिला । तभी से  की हाथी की तरह सूंड होने लगी। तभी से महिलाएं बच्चों की सलामती के लिए माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का व्रत करने लगीं।

सकट चौथ व्रत की पूजा शाम/रात्रि में चंद्रोदय होने पर  किए जाने का विधान है। पूरे एक दिन के व्रत के बाद लोगों को इंतजार रहता है कि कब चांद निकले तो वे पूजा शुरू करें और व्रत का पारण करें। आपकी सहूलियत के लिए यहां दि-ल्ली, मुंबई, जयपुर, इंदौर, लखनऊ और पटना समेत कुछ प्रमुख शहरों में चांद निकलने का टाइम दे रहे हैं, जिससे की आप समय से अपनी पूजा संपन्न कर सकें।


21 जनवरी 2022 को चांद दिखने का समय (timeanddate.com के अनुसार) :

दिल्‍ली - 9:00 PM

मुंबई -  9:27 PM

जयुपर -  9:07 PM

जैसलमेर - 09-28 PM

इंदौर -  9:07 PM

भोपाल -  9:04 PM

उत्तर प्रदेश :
लखनऊ -
8:46 PM

वाराणसी - 08:39 PM
कानपुर -  08:49 PM    
प्रयागराज - 08:44 PM  

आगरा - 08:58 PM    
नोएडा - 9:00 PM
मेरठ - 08:57 PM

बिहार :
पटना - 08:30 PM 

भागलपुर - 08:23 PM   

रांची - 08:31 PM

उत्तर प्रदेश और बिहार के इलाकों में जहां बाद या धुंध नहीं होगा वहीं अब चांद दिखने वलगा होगा। हालांकि दिल्ली एनसीआर में  बदली या धुंध के कारण चांद का इंंतजार बढ़ सकता है। जहां समय होने के बावजूद चांद अपनी आंखों से दिखाई न  दे वहां के लोए इंटरनेट का सहारा लेकर सकते हैं। ऑनलाइन चांद देखकर या किसी दोस्त को वीडियो कॉल करके भी पूजा की जा सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें