Mokshda Ekadashi 2023 vrat Kab hai : कब है मोक्षदा एकादशी?
Mokshda Ekadashi 2023 Date: सभी एकादशी व्रत में भी मोक्षदा एकादशी का खास महत्व है। मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस बार एकादशी तिथ
Mokshda Ekadashi date 2023: सभी व्रतों में खास एकादशी व्रत में भी मोक्षदा एकादशी का खास महत्व है। मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस बार एकादशी तिथि को लेकर कंफ्यूजन है। दरअसल सूर्योदय के बाद एकादशी तिथि शुरू हो रही है और अगले दिन सूर्योदय के बाद समाप्त हो रही है, ऐसे में उदया तिथि को मानने वालों के लिए एकादशी तिथि नहीं मिल रही है। कुछ लोग एकादशी 23 दिसंबर की भी मना रहे हैं। दरअसल सूर्योदय के समय जो तिथि रहती है, उसे उदया तिथि कहते हैं, वही पूरे दिन मान्य होती है। इसके अलावा अपने-अपने Panchang द्वारा बताई गई तिथि पर भी वे व्रत किया जा सकता है। इसी तिथि पर गीता जयंती भी मनाई जाती है। आचार्य रामाकांत पाठक ने बताया कि सनातन पंचांग के अनुसार मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर को है। वहीं कुछ का मानना है कि दोनों दिन यह व्रत रख सकते हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि दशमी युक्त एकादशी अच्छी नहीं मानी जाती, इसलिए कल द्वादशी युक्त एकादशी उत्तम है।इस तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था।
यह पर्व हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की भक्ति भाव से पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत-उपवास रखा जाता है। धार्मिक मत है कि एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की उपासना करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं। भगवान कृष्ण के मुख से मार्गशीर्ष की मोक्षदा एकादशी को गीता का ज्ञान प्रकट हुआ। उन्होंने कहा कि विश्व के किसी भी धर्म या संप्रदाय के किसी भी ग्रंथ की जयंती नहीं मनाई जाती। सनातन हिंदू धर्म में भी केवल गीता जयंती मनाने की परंपरा पुरातन काल से चली आ रही है।
एकादशी तिथि प्रारम्भ - दिसम्बर 22, 2023 को 08:16 ए एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त - दिसम्बर 23, 2023 को 07:11 ए एम बजे
23 दिसम्बर को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 01:22 पी एम से 03:26 पी एम
23 दिसम्बर को पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय - 12:59 पी एम
मोक्षदा एकादशी कब है- इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 22 और 23 दिसंबर दो दिन रखा जाएगा। 22 दिसंबर को गृहस्थ जन व्रत रखेंगे और 23 दिसंबर को वैष्णव जन व्रत रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।