Hindi Newsधर्म न्यूज़mokshada ekadashi gita jayanti panchang shubh muhrat vrat parana time

Panchang : मोक्षदा एकादशी व्रत आज, इन शुभ मुहूर्तों में करें पूजा, नोट कर लें व्रत पारण टाइम

Aaj Ka Panchang 22 December : हिन्दू पंचांग का उपयोग प्राचीन काल से होता आ रहा है। पंचांग शब्द का अर्थ है , पांच अंगो वाला। पंचांग में समय गणना के पांच अंग हैं- वार, तिथि, नक्षत्र, योग और करण।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 22 Dec 2023 07:48 AM
share Share

Aaj Ka Panchang : 22 दिसंबर, शुक्रवार, 01, पौष (सौर) शक संवत् 1945, 07 पौष मास प्रविष्टे (पंजाब पंचांग) 2080, 08, जमादि-उल्सानी सन् 1445, मार्गशीर्ष शुक्ल दशमी (विक्रमी संवत्) प्रात 08.17 बजे तक पश्चात एकादशी सुबह 06.12 बजकर तक, अश्वनी नक्षत्र रात्रि 09.36 बजे तक, परिघ योग प्रात 11.11 बजे तक। चंद्रमा मेष राशि में (दिन-रात)। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। प्रात 10.30 से 12 बजे तक राहुकालम्। भद्रा सायं 07. 45 बजे से सुबह 07.12 बजे तक। श्री गीता जयंती। गंडमूल रात्रि 09.36 मिनट तक।

एकादशी आज या कल- दरअसल सूर्योदय के बाद एकादशी तिथि शुरू हो रही है और अगले दिन सूर्योदय के बाद समाप्त हो रही है, ऐसे में उदया तिथि को मानने वालों के लिए एकादशी तिथि नहीं मिल रही है। कुछ लोग एकादशी 23 दिसंबर की भी मना रहे हैं। दरअसल सूर्योदय के समय जो तिथि रहती है, उसे उदया तिथि कहते हैं, वही पूरे दिन मान्य होती है। इसके अलावा अपने-अपने चांग द्वारा बताई गई तिथि पर भी वे व्रत किया जा सकता है। इसी तिथि पर गीता जयंती भी मनाई जाती है। आचार्य रामाकांत पाठक ने बताया कि सनातन पंचांग के अनुसार मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर को है। इस तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था।

सूर्योदय- 07:10 ए एम
सूर्यास्त- 05:29 पी एम
चन्द्रोदय- 01:51 पी एम
चन्द्रास्त- 03:25 ए एम, दिसंबर 23

आज के शुभ मुहूर्त-

  • ब्रह्म मुहूर्त- 05:20 ए एम से 06:15 ए एम
  • प्रातः सन्ध्या- 05:48 ए एम से 07:10 ए एम
  • अभिजित मुहूर्त- 11:59 ए एम से 12:40 पी एम
  • विजय मुहूर्त- 02:03 पी एम से 02:44 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त- 05:26 पी एम से 05:54 पी एम
  • सायाह्न सन्ध्या- 05:29 पी एम से 06:51 पी एम
  • अमृत काल- 02:34 पी एम से 04:07 पी एम
  • निशिता मुहूर्त- 11:52 पी एम से 12:47 ए एम, दिसम्बर 23
  • सर्वार्थ सिद्धि योग- 07:10 ए एम से 09:36 पी एम
  • रवि योग- 07:10 ए एम से 09:36 पी एम

आज के अशुभ मुहूर्त-

  • राहुकाल- 11:02 ए एम से 12:20 पी एम
  • यमगण्ड- 02:54 पी एम से 04:12 पी एम
  • गुलिक काल- 08:27 ए एम से 09:45 ए एम
  • दुर्मुहूर्त- 09:14 ए एम से 09:55 ए एम
  • वर्ज्य- 05:41 पी एम से 07:15 पी एम, 12:40 पी एम से 01:21 पी एम, 07:05 ए एम, दिसम्बर 23 से 08:40 ए एम, दिसम्बर 23
  • भद्रा- 07:42 पी एम से 07:10 ए एम, दिसम्बर 23
  • गण्ड मूल- 07:10 ए एम से 09:36 पी एम

25 दिसंबर से शुरू होंगे इन 5 राशियों के अच्छे दिन, मां लक्ष्मी करेंगी धन की बरसात

एकादशी मुहूर्त-

एकादशी तिथि प्रारम्भ - दिसम्बर 22, 2023 को 08:16 ए एम बजे

एकादशी तिथि समाप्त - दिसम्बर 23, 2023 को 07:11 ए एम बजे

23 दिसम्बर को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 01:22 पी एम से 03:26 पी एम

23 दिसम्बर को पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय - 12:59 पी एम

24 दिसम्बर को, गौण एकादशी के लिए पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 07:11 ए एम से 09:15 ए एम

24 दिसम्बर को पारण के दिन द्वादशी सूर्योदय से पहले समाप्त हो जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें