Mokshada Ekadashi 2023 Upay :22 दिसंबर को है मोक्षदा एकादशी, इन अचूक उपायों से धन की तंगी होगी दूर
Mokshada Ekadashi Upay : साल की आखिरी एकादशी 22 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-आराधना का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि इस किए गए उपायों से धन की तंगी दूर होती है।
Mokshada Ekadashi 2023 Date : हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बड़ा महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विधिवत विष्णुजी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और धन,सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। इस दिन मोक्षदा एकादशी का व्रत भी किया जाता है। मान्यता है कि इससे सभी पाप नष्ट होते हैं और जीवन में खुशहाली आती है। मोक्षदा एकादशी साल की आखिरी एकादशी है। इस दिन किए गए खास उपायों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि और खुशहाली वरदान देती है। आइए जानते हैं मोक्षदा एकादशी कब है और इसके विशेष उपाय...
मोक्षदा एकादशी का शुभ मुहूर्त : पंचांग के अनुसार, मोक्षदा एकादशी तिथि की शुरुआत 22 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर होगी और 23 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए उदयातिथि के अनुसार, 22 दिसंबर 2023 को मोक्षदा एकादशी मनाई जाएगी।
सुख-समृद्धि के उपाय: मोक्षदा एकादशी के दिन सायंकाल में तुलसी के पौधे के पास दीपक प्रज्जवलित करते हैं और तुलसी के पौधे की 21 बार परिक्रमा करें। मान्यता है कि इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और साधक अपनी कृपा बनाए रखते हैं।
शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय : मोक्षदा एकादशी के दिन पीपल के पत्ते की माला शनिदेव को अर्पित करें। मान्यता है कि इससे जीवन की सभी बाधाएं दूर होती है और शनि के अशुभ प्रकोप से मुक्ति मिलती है।
धन की तंगी से छुटकारा पाने के उपाय : एकादशी के दिन तुलसी की माला से भगवान विष्णु के मंत्र ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें। इसके साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों को अपनी क्षमतानुसार अन्न और धन का दान करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।