Maha Ashtami 2022 Wishes: महाष्टमी सोमवार को, अपनों को ये खास SMS भेजकर दें बधाई, कहें- 'हैप्पी महाष्टमी'
Happy Maha Ashtami 2022 Wishes: नवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दु्र्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि की भेजें बधाई-
Maha Ashtami 2022 Wishes: नवरात्रि की अष्टमी व नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस साल शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि 3 अक्टूबर 2022, सोमवार को है। इस दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां गौरी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। अष्टमी तिथि पर लोग कन्या पूजन करने के साथ ही हवन भी करते हैं। इस खास दिन माता रानी के भक्त अपने दोस्तों और प्रियजनों को महाष्टमी की बधाई देते हैं। आप भी नवरात्रि की अष्टमी की इन खास संदेशों से भेजें बधाई-
1. जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
महा अष्टमी 2022 की शुभकामनाएं।
2. मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
महाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं
3. मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की मूरत बस गई आंखो में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।
महाष्टमी 2022 की शुभकामनाएं
4. चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
महा अष्टमी की शुभकामनाएं
5. तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।
महा अष्टमी 2022 की शुभकामनाएं
6. चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा।
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
हैप्पी महाष्टमी 2022
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।