Hindi Newsकरियर न्यूज़LNMU declares results of CET-BEd-23 total 1 43 lakh aspirants qualified vc calls toppers - Astrology in Hindi

LNMU Bihar BEd : जब टॅापर को किया वाइस चांसलर ने फोन और कही ये बात....

LNMU Bihar BEd : दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LMNU) ने 21 अप्रैल की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले गुरुवार को बिहार बीएड-सीईटी और शिक्षा शास्त्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 April 2023 09:29 PM
share Share

दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LMNU) ने 21 अप्रैल की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले गुरुवार को बिहार बीएड-सीईटी और शिक्षा शास्त्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। सीईटी-बीएड-23 के आधिकारिक वेब पोर्टल पर परिणाम जारी करते हुए, एलएनएमयू के वाइस चांसलर (वीसी), प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने राज्य की टॉपर को फोन कॉल कर चौंका दिया।  वीसी ने कहा, "आपने सीईटी-बीएड-23 में टॉप किया है और मैं आपको आपकी सफलता के लिए बधाई देता हूं।" आपको कितने अंक मिलने की उम्मीद थी? सर99 प्रतिशत, मुझे लगता है", टॉपर ने जवाब दिया। कुलपति ने कहा, "आपको सटीक 99 अंक मिले हैं और आप बहुत अच्छे अंक लेकर आए हैं।" वीसी ने दूसरे टॉपर पुरुष उम्मीदवार से भी बात की और उनकी करियर की प्राथमिकताओं के बारे में जानना चाहा।

प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल को हुई थी और इसमें शामिल हुए 1,65,676 उम्मीदवारों में से 1,43,648 यानी 86.70 फीसदी पास हुए हैं. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 87,594 महिला उम्मीदवारों में से, 70,748 उम्मीदवार, यानी 80.77 प्रतिशत सफल हुए, जबकि 78,082 पुरुष उम्मीदवारों में से 72,900 उम्मीदवार, यानी 93.36 प्रतिशत ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।

“परिणामों के विश्लेषण से पता चलता है कि ईबीसी उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत बीएड पाठ्यक्रम में 89.31 प्रतिशत और शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम में 90 प्रतिशत के साथ काफी प्रभावशाली था। बीएड कोर्स में एसटी (89.58), एससी (85.14) और ईडब्ल्यूएस (93.59) का पास प्रतिशत दर्ज किया गया था। इसी तरह, 'अनारक्षित श्रेणी' के उम्मीदवारों के बीच पास प्रतिशत 72.13 था, जिसमें कुल 24,511 उम्मीदवारों में से 17,679 उम्मीदवारों ने बीएड कोर्स में सफल उम्मीदवारों की सूची में जगह बनाई। शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.33 रहा। इसी तरह, पुरुष उम्मीदवारों में 80.51 प्रतिशत और महिला उम्मीदवारों में 67.11 प्रतिशत ने शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम में सफल उम्मीदवारों की सूची में जगह बनाई है।

परीक्षा 8 अप्रैल को राज्य भर के 11 शहरों में 301 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 96,673 महिला उम्मीदवारों और 84,560 पुरुष उम्मीदवारों सहित कुल 1,84,233 उम्मीदवारों ने सीईटी-बीएड -23 के लिए आवेदन किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें