Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Karva Chauth date 13th October and Ahoi Ashtami vrat date 17th October

13 अक्टूबर को है करवा चौथ और 17 को अहोई अष्टमी व्रत

अब से दो दिन बाद करवा चौथ का व्रत है, जिसे सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। इसके अलावा इसके तीन बाद अष्टमी को अहोई अष्टमी व्रत है, अहोई अष्टमी व्रत संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाता है।

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 11 Oct 2022 02:08 AM
share Share

अब से दो दिन बाद करवा चौथ का व्रत है, जिसे सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। इसके अलावा इसके तीन बाद अष्टमी को अहोई अष्टमी व्रत है, अहोई अष्टमी व्रत संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। आइए जानें इस सप्ताह के व्रत और त्योहार
11 अक्तूबर (मंगलवार) कार्तिक कृष्ण द्वितीया रात्रि 1 बजकर 30 मिनट तक उपरांत तृतीया। अशून्य शयन।

12 अक्तूबर (बुधवार) कार्तिक कृष्ण तृतीया रात्रि 2 बजे तक उपरांत चतुर्थी। भद्रा मध्याह्न 1 बजकर 40 मिनट से रात्रि 2 बजे तक।

13 अक्तूबर (गुरुवार) कार्तिक कृष्ण चतुर्थी रात्रि 3 बजकर 9 मिनट तक। तदनंतर पंचमी। संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। करवा चौथ।

14 अक्तूबर (शुक्रवार) कार्तिक कृष्ण पंचमी रात्रि 4 बजकर 53 मिनट तक उपरांत षष्ठी।

15 अक्तूबर (शनिवार) कार्तिक कृष्ण षष्ठी रात्रि 5 बजकर 59 मिनट तक उपरांत षष्ठी (अहोरात्र)।

16 अक्तूबर (रविवार) कार्तिक कृष्ण षष्ठी प्रात 7 बजकर 4 मिनट तक तदनंतर सप्तमी।

17 अक्तूबर (सोमवार) कार्तिक कृष्ण सप्तमी प्रात 9 बजकर 31 मिनट तक। उपरांत अष्टमी। अहोई अष्टमी व्रत सबका।

पं. वेणीमाधव गोस्वामी

अगला लेखऐप पर पढ़ें