Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope August 18: Being auspicious in Aries Aries is becoming a worrying situation for libra while Libra people will get political benefits know the condition of other zodiac signs

राशिफल 18 अगस्‍त: मंगल मेष राशि में, सिंह वालों के लिए चिंताकारी स्थिति, वहीं तुला वालों को मिलेगा राजनीतिक लाभ, जानें अन्य राशियों का हाल

मंगल स्‍वग्रही होकर मेष राशि में हैं। शुक्र और राहु मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा स्‍वग्रही होकर कर्क राशि में हैं। सूर्य स्‍वग्रही होकर सिंह राशि में हैं। अभी-अभी बुध भी आए हैं सिंह राशि...

Anuradha Pandey ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय, गोरखपुरTue, 18 Aug 2020 07:22 AM
share Share

मंगल स्‍वग्रही होकर मेष राशि में हैं। शुक्र और राहु मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा स्‍वग्रही होकर कर्क राशि में हैं। सूर्य स्‍वग्रही होकर सिंह राशि में हैं। अभी-अभी बुध भी आए हैं सिंह राशि में। इन दोनों का एक अच्‍छा युग्‍म बन रहा है। गुरु और केतु धनु राशि में और शनि मकर राशि में गोचर में चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति में निश्चित सुधार है। यह सुधार हमारी पृथ्‍वी, जनमानस के लिए जरूर एक बेहतर समय साबित होगा।  आने वाले समय में जिस भी दिन गुरु और शनि स्‍वग्रही होकर मार्गी हो जाएंगे उस दिन निश्चित तौर पर नए आयाम भी आएंगे। इस समय जो भी संसार की स्थिति चल रही है, उसका केवल नकारात्‍मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। बहुत सकारात्‍मक प्रभाव भी पड़ने वाला है। अपने को संयमित रखें। आने वाला समय हम सबका है।

राशिफल-
मेष-सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। भूमि, भवन,वाहन की खरीदारी हो रही है। घर में कुछ हर्षोल्‍लास की स्थिति बन रही है। स्‍वास्थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नेत्र रोग या सिर, यानि गर्दन से ऊपरी हिस्‍से में परेशानी दिख रही है।ध्‍यान देने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार भी करीब-करीब ठीक होता जा रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन-बचाने वाला मजबूत स्थिति में है लेकिन संक्रमित करने वाला भी मजबूत स्थिति में है। सामान्‍य या मध्‍यम स्थिति आपके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में कहा जा सकता है। बचकर रहें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति ठीक ठाक चल रही है। गणेश जी की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें।

कर्क-जीवनसाथी से न उलझें। प्रेमी-प्रेमिका में तू-तू,मैं-मैं की आशंका बनी हुई है। साझेदारी में थोड़ी समस्‍या दिख रही है। ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में भी अंतत: आपकी जीत होगी। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। सफेद वस्‍तु किसी गरीब को दान करें।

सिंह-चिंताकारी स्थिति बन रही है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। बहुत सारी स्थितियां आपके अनुकूल हो चुकी हैं। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू,मैं-मैं न करें। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करने लगे हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। धन की स्थिति अच्‍छी होती जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक लेकिन कमजोर स्थिति में बुध हैं। अपने से द्वादश भाव में हैं। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से चीजें रुक-रुक कर चलती रहेंगी। गणेश जी की वंदना करते रहें।

तुला-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। राजनीतिक लाभ मिलेगा। पिता की स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार और प्रेम भी मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में जोखिम न लें। मां काली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-भाग्‍यवान बने रहेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ा डिस्‍टर्बेंस रहेगा।  प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चलते रहेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें।

धनु-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी धीरे-धीरे आप अच्‍छे होते जा रहे हैं। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मकर-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से चीजें थोड़ी खराब चल रही हैं। थोड़ा बचकर पार करें। मां काली और शनिदेव की अराधना करते रहें।

कुंभ-थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। थोड़ा परेशानी भरा समय है। लेकिन शत्रु परास्‍त होंगे। विरोधियों पर आप जीत हासिल करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-बस भावनाओं पर काबू रखें। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में अतिशय से बचें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।भगवान शिव की अराधना करें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें