Hindi Newsधर्म न्यूज़hast rekha shastra: this sign of the palm shows your financial condition identify the money line in this way - Astrology in Hindi

Hast Rekha Shastra: हथेली के इस निशान से पता चलती है आपकी आर्थिक स्थिति, ऐसे करें मनी लाइन की पहचान

हथेली की लकीरों यानी हस्त रेखा से मनुष्य के जीवन की भविष्यवाणी की जा सकती है। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार रिंग फिंगर और सबसे छोटी उंगली के नीचे सीधी रेखा को धन की रेखा कहा जाता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 July 2023 06:13 AM
share Share

Hast Rekha Shastra: भारतीय ज्योतिष परंपरा में हस्तरेखा विज्ञान का बहुत बड़ा महत्व है। व्यक्ति के हाथों में भाग्य, स्वास्थ्य और धन से संबंधित रेखाएं पाई जाती हैं। हथेली की लकीरों यानी हस्त रेखा से मनुष्य के जीवन की भविष्यवाणी की जा सकती है। हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार रिंग फिंगर और सबसे छोटी उंगली के नीचे सीधी रेखा को धन की रेखा कहा जाता है। आइए जानते हैं भविष्य में कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति।

कौन से हाथ की रेखा देखें
लोगों की हथेली में धन रेखा के माध्यम से उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जाना जा सकता है। हालांकि, हथेली में धन की रेखा जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि कौन से हाथ में धन रेखा यानी मनी लाइन को देखना चाहिए। चुकी कई लोगों का मानना है कि पुरुषों के दाएं हाथ जबकि महिलाओं के बाएं हाथ की रेखा को देखना चाहिए। 

ऐसे पता करें अपनी आर्थिक स्थिति
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिस हाथ से व्यक्ति सबसे ज्यादा काम करें उसी हाथ की मनी लाइन से आर्थिक स्थिति की भविष्यवाणी की जाती है। अगर किसी व्यक्ति की धन रेखा यानी मनीलाइन सीधी है तो इसका मतलब है कि भविष्य में खूब पैसे कमाएंगे  जबकि हाथ में धन रेखा सीधी ना होकर टेढ़ी–मेढ़ी है तो इसका मतलब है कि आपके पास धन तो आएगा लेकिन धन की स्थिरता नहीं रहेगी।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें