Hindi Newsधर्म न्यूज़hast rekha shastra: these positions of the palm point towards your being rich identify in this way - Astrology in Hindi

Hast Rekha Shastra: हथेली की ये रखाएं करती है आपके धनवान होने की ओर इशारा, ऐसे करें पहचान

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए किस्मत का आपके साथ होना बहुत जरूरी है। लोगों के हाथों में भाग्य, स्वास्थ्य और धन से संबंधित कई रेखाएं पाई जाती हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 June 2023 02:08 PM
share Share
Follow Us on

Hast Rekha Shastra: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए किस्मत का आपके साथ होना बहुत जरूरी है। लोगों के हाथों में भाग्य, स्वास्थ्य और धन से संबंधित कई रेखाएं पाई जाती हैं। हथेली की इन रेखाओं से मनुष्य के जीवन की बहुत हद तक भविष्यवाणी की जा सकती है। आज हम जानेंगे हथेली की ऐसी रेखाओं के बारे में जिससे आपकी आर्थिक स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकता है। 

ऐसी होती है हथेली में धन रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार रिंग फिंगर और सबसे छोटी उंगली के नीचे सीधी रेखा को धन रेखा कहा जाता है। धन रेखा के माध्यम से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकता है। हथेली में धन की रेखा जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि कौन से हाथ में धन रेखा यानी मनी लाइन को देखना चाहिए।

ऐसे देखें हथेली की रेखाएं
कई लोगों का मानना है कि पुरुषों के दाएं हाथ जबकि महिलाओं के बाएं हाथ की रेखा को देखना चाहिए। लेकिन हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यह ध्यान रखना आवश्यक है कि जिस हाथ से व्यक्ति सबसे ज्यादा काम करें उसी हाथ की मनी लाइन से आर्थिक स्थिति की भविष्यवाणी की जाती है।

धन की रेखा सीधी है तो बनेंगे धनवान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपकी हथेली में मनी लाइन सीधी रेखा में है तो इसका मतलब है कि आप भविष्य में खूब पैसे कमाएंगे। जबकि हाथ में धन की रेखा अगर सीधी ना होकर टेढ़ी-मेढ़ी है तो इसका मतलब है कि आपके पास धन तो होगा लेकिन धन की स्थिरता नहीं रहेगी यानी पैसा आता जाता रहेगा।

हथेली की कटी–फटी रेखाएं होती है अशुभ
कई लोगों की हथेली पर रेखाएं स्पष्ट नजर नहीं आती है जबकि कुछ लोगों की हथेली में उनकी भाग्य रेखा ही धन रेखा का काम करती है। अगर हाथ में धन की रेखा मुड़ी हुई और रुक–रुक कर बनी हुई है तो इसका मतलब है कि आपको धन और कमाई के मामले में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। हाथों में बहुत ज्यादा कटी–फटी रेखाएं जीवन में संघर्ष की ओर इशारा करती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें