Hast Rekha Shastra: हथेली की इन रेखाओं से आती है करियर में परेशानी, सोच-समझकर कर उठाएं कदम
ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा का बहुत ही बड़ा महत्व माना जाता है। हस्तरेखा की सहायता से किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, जीवन पथ और करियर के बारे में भविष्यवाणी किया जा सकता है।
Hast Rekha Shastra: हस्तरेखा शास्त्र को काइरोमेंसी के रूप में भी जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा का बहुत ही बड़ा महत्व माना जाता है। हस्तरेखा की सहायता से किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, जीवन पथ और करियर के बारे में भविष्यवाणी किया जा सकता है। हस्तरेखा शास्त्र में करियर भविष्यवाणी के लिए सबसे महत्वपूर्ण रेखाओं में एक भाग्य रेखा है। यह रेखा हथेली के बीच में लंबवत चलती है। हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक यह एक व्यक्ति के करियर पथ, सफलता और उपलब्धि की भविष्यवाणी करती है।
इन जातकों को मिलती है सरकारी नौकरी
आमतौर पर हथेली में एक सूर्य रेखा होती है। लेकिन बहुत लोगों की हथेली में एक से ज्यादा सूर्य रेखा भी होती है। यदि हथेली में एक ही सूर्य रेखा हो और वह हृदय रेखा को काटते हुए मस्तिष्क रेखा तक पहुंचे तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना रहती है।
इन जातकों को नौकरी में आती है परेशानी
यदि किसी जातक की हथेली में सूर्य रेखा छोटी हो और हृदय रेखा से पहले ही रुक जाए तो ऐसे लोगों को मनचाही नौकरी या मनपसंद क्षेत्र में करियर बनाने में परेशानी आती है।
आर्थिक स्थिति होती है अच्छी
यदि सूर्य पर्वत पर दो समानान्तर सूर्य रेखाएं हों तो आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। ऐसे लोगों के आय के कई स्रोत होते हैं। ऐसे लोग नौकरी के साथ संपत्ति-खेती से भी तगड़ी कमाई करते हैं।
इन जातकों के करियर में आता है उतार-चढ़ाव
यदि किसी जातक की हथेली में सूर्य पर्वत पर 3 या 4 रेखाएं हों और वे आपस में एक दूसरे को काट रही है तो ऐसे लोगों के करियर में उतार-चढ़ाव आता है और कभी भी स्थिरता नहीं आती है। अस्पष्ट सूर्य रेखा हो तो व्यक्ति को सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।