Hindi Newsधर्म न्यूज़hast rekha shastra: do you have this line in your palm there are strong chances of getting a government job - Astrology in Hindi

Hast Rekha Shastra: क्या आपकी हथेली में है यह रेखा? सरकारी नौकरी मिलने के बनते हैं प्रबल योग

हथेली की रेखाएं और इसकी बनावट से हम जान सकते हैं कि हमारा करियर कैसा रहेगा, किन क्षेत्रों में हमको अधिक और बेहतर सफलता मिलेगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 June 2023 09:57 AM
share Share
Follow Us on

Hast Rekha Shastra: हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की हथेली को देखकर उसके भविष्य के बारे में ठीक-ठाक अनुमान लगाया जा सकता है। दरअसल, हथेली की रेखाएं और बनावट हमारे पूर्वजन्म के कर्मों पर निर्भर होते हैं जिससे हमारे वर्तमान जीवन का हाल जाना जा सकता है। हथेली की रेखाएं और इसकी बनावट से हम जान सकते हैं कि हमारा करियर कैसा रहेगा, किन क्षेत्रों में हमको अधिक और बेहतर सफलता मिलेगी। अगर हम भी इन बातों का ख्याल रखें तो हम भी जीवन में बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

1.यदि व्यक्ति की हथेली में चंद्रमा पर्वत यानी अंगूठे के दूसरे भाग का हिस्सा उभरा हुआ है तो ऐसा व्यक्ति कला, साहित्य, लेखन जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बनाकर खूब नाम और पैसा कमा सकता है। 

2. यदि किसी व्यक्ति के हाथ में सूर्य पर्वत पूरी तरह से विकसित हो तो ऐसा व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में सफलता मिलने की उम्मीद होती है। ऐसा व्यक्ति यदि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा हो तो नौकरी मिलने की पूरी संभावानना रहती है। 

3. जिस व्यक्ति के हाथ में शुक्र पर्वत की स्थिति अच्छी रहती है उसे ग्लैमर-फैशन के क्षेत्रों में कामयाबी मिलती है। ऐसे लोग नाम कमाने के साथ-साथ खूब पैसा भी कमाते हैं।

4. यदि किसी व्यक्ति के हाथ में मणिबंध (हाथ की कलाई पर कुछ घेरे होते हैं उन्हें मणिबंध कहा जाता है) से निकलकर कोई सीधी रेखा शनि पर्वत तक जाए तो व्यक्ति किसी ऊंचे पद पर अधिकारी बनता है। साथ ही ऐसा व्यक्ति को खूब मान सम्मान भी पाता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें