hast rekha shastra: क्या आपकी भी हथेली में है तिल? जानें नौकरी और धन के लिए है शुभ या अशुभ
ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा का बहुत बड़ा महत्व दिया गया है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली में अलग-अलग जगह पर मौजूद तिल भी अलग-अलग प्रभाव देते हैं। कुछ तिल शुभ होते हैं तो वहीं कुछ अशुभ।
hast rekha shastra: ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा का बहुत बड़ा महत्व दिया गया है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली में अलग-अलग जगह पर मौजूद तिल भी अलग-अलग प्रभाव देते हैं। कुछ तिल शुभ होते हैं तो वहीं कुछ अशुभ। हथेली में मौजूद ये तिल देखकर किसी भी व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव के बारे में मूल्यांकन किया जा सकता है। आज हम जानेंगे तिल से संबंधित कुछ खास संकेतों के बारे में जिन्हें देखकर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
शुक्र पर्वत पर तिल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र पर्वत पर तिल होना शुभ नहीं माना जाता है। जिन लोगों की हथेली में शुक्र पर्वत पर तिल होता है उन्हें वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों पर विवाद होता रहता है। साथ ही सरकारी मामलों एवं नौकरी में आपको परेशानी का सामना करना पर सकता है।
मध्यमा उंगली पर तिल
मध्यमा उंगली पर तिल ज्योतिष की दृष्टि में बहुत अच्छा माना गया है। ऐसा होने का मतलब आप बहुत भाग्यशाली हैं। मध्यमा उंगली पर तिल से व्यक्ति को जीवन में कभी भी खुशियां और धन की कमी नहीं होती है।
चंद्र पर्वत पर तिल
जिनकी हथेली में चंद्र पर्वत पर तिल का निशान मौजूद होता है उनका मन अस्थिर और अशांत रहता है। ऐसे लोगों को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही ये लोग प्यार में भी असफल होते हैं।
गुरु पर्वत पर तिल
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिनकी हथेली में गुरु पर्वत पर तिल होता है ऐसे लोगों को जीवन में भरपूर धन-दौलत मिलती है। ऐसे लोगों को जीवन में धन और ऐश्वर्य की कभी कोई कमी नहीं होती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।