Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Durga Navami 2023: Share these special wishes and quotes to your family and friends on last day of navaratri during Maha Navami 2023

Happy Durga Navami 2023: महानवमी के शुभ अवसर पर अपनों को शेयर करें ये भक्तिमय शुभकामना संदेश

Navratri 2023 9th Day Wishes: नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। इस शुभ मौके पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को महानवमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। आइए जानते हैं...

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 Oct 2023 08:38 PM
share Share
Follow Us on

Navratri Durga Navami 2023:  नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती हैं। नवरात्रि की नवमी तिथि को मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हुई थी और कल यानी 23 अक्टूबर को नवमी तिथि मनाई जाएगी और इसी के साथ ही नवरात्रि की समाप्ति हो जाएगी। नवरात्रि की नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ कन्या पूजन और हवन इत्यादि का बड़ा महत्व है। इसके बिना नवरात्रि की का व्रत अधूरा माना जाता है और पूजा का संपूर्ण फल नहीं मिलता है। महानवमी के दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भी देते हैं, दुर्गा नवमी के इस अवसर पर आप अपने करीबियों को बेहद खास शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

कभी ना हो किसी का दुखों से सामना,
पग-पग दुर्गा मां का मिले आशीर्वाद आपको
दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माता को
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा भाव का फूल।
महा नवमी की शुभकामनाएं !

मैया की कृपा से बन रहे हैं 
सभी के बिगड़े काम मैया ही पालनहार 
रखना अपनी कृपा हम पर मैया !
Happy Durga Navami 2023

लाल रंग से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
शुभ हो आपके लिए ये शरद नवरात्रि का त्योहार!

ओम् सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते।
महानवमी की शुभकामनाएं

भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम
Happy Maha Navami 2023

अगला लेखऐप पर पढ़ें