Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Diwali 2022: choti Diwali today send these greeting messages WhatsApp and Facebook status to your friends - Astrology in Hindi

Happy Diwali 2022: छोटी दिवाली आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस

Happy Diwali 2022: दीपावली पांच दिवसीय उत्सव का आज दूसरा दिन है। सोमवार, 24 अक्टूबर को दीपावली मुख्य पर्व है जिसमें लोग अपने घरों पर दिए जलाते हैं और लक्ष्मी पूजा करते हैं। वहीं इससे पहले छोटी दिवाली

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Oct 2022 07:46 PM
share Share

Happy Diwali 2022: सनातन संस्कृति के पावन पर्व दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव का आज दूसरा दिन है। दीवाली का त्योहार धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज तक चलता है। पांच दिन तक चलने वाले इस उत्सव का आज दूसरा दिन यानी छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जा रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर को शाम 06:03 बजे से शुरू होकर 24 अक्टूबर को शाम 5:27 बजे तक रहेगी। नरक चतुर्दशी की पूजा रविवार को रात करीब साढ़े 11 बजे से अगले दिन करीब 12 बजे तक है। इसके बाद तीसरे दिन दीपावली का मुख्य पर्व, चौथे दिन गोवर्धन पूजा और पांचवें दिन भाईदूज का होता है। 

चूंकि बड़ी दिवाली अमावस्या तिथि को मनाई जाती है ऐसे में लोगों के मन में प्रश्न होगा कि अमावस्या तिथि कब तक रहेगी ? तो आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को शाम 5:27 बजे से शुरू होगी और 25 अक्टूबर को शाम 4:18 बजे तक रहेगी। ऐसे में अमावस्या स्नान-दान की दीवाली सोमवार को शाम से शुरू होगी।बड़ी दिवाली कल (24 अक्टूबर 2022) का पर्व मुख्यत: खुशी और उल्लास का होता है जिसमें कुछ पारंपरिक रीति रिवाज भी शामिल होते हैं। आज के दिन लोग शाम को अपने घरों में दिए जलाते हैं, रोशनी से जगमग लड़ियां लगाते हैं, घरों के बाहर रंगोली बनाते हैं और आतिशबाजी का आनंद लेते हैं। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं, तस्वीरें, संदेश आदि भेजकर एक दूसरे को दिवाली विश कर रहे हैं। यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा दिवाली शुभकामना संदेश व तस्वीरें लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनों में शेयर कर उन्हें हैप्पी दिवाली बोल सकते हैं- 

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं...
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
-Happy Diwali 2022

 

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार!!

Happy Diwali 2022

अगला लेखऐप पर पढ़ें