Hindi Newsधर्म न्यूज़hanuman ji upay shani sade sati and dhaiya remedies

कर्क, वृश्चिक, कुंभ, मकर और मीन राशि वाले करें ये खास उपाय, शनि का अशुभ प्रभाव होगा दूर

इस समय कुंभ, मकर, मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती और कर्क, वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की वजह से व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Feb 2023 07:35 AM
share Share
Follow Us on

इस समय कुंभ, मकर, मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती और कर्क, वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की वजह से व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए।हनुमान जी की पूजा करने से शनि के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है। हनुमान जी के भक्तों पर शनि देव का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है। आइए जानते हैं हनुमान जी को प्रसन्न करने के आसान उपाय-

हनुमान जी को चोला चढ़ाएं

  • हनुमान जी प्रसन्न करने के लिए चोला चढ़ाएं। जो व्यक्ति हनुमान जी को चोला चढ़ाता है उस पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। 

एक से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें

  • हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिलती है। एक से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है और शनि दोषों से मुक्ति मिलती है। 

2 दिन बाद ये ग्रह चाल बदलकर मचाएंगे हलचल, सभी 12 राशियां होंगी प्रभावित, पढ़ें अपनी राशि का हाल

हनुमान जी को भोग लगाएं

  • हनुमान जी को भोग अवश्य लगाएं। आप अपनी इच्छानुसार भोग लगा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाया जाता है। 

14 मार्च तक का समय इन राशियों के लिए वरदान के समान, सूर्य के समान चमकेगी किस्मत

भगवान राम के नाम का संकीर्तन करें

  • हनुमान जी को खुश करने का सबसे आसान और सरल उपाय है भगवान राम के नाम का संकीर्तन। जो व्यक्ति नियमित रूप से भगवान राम के नाम का संकीर्तन करता है, उस पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस पर हनुमान जी की कृपा हो जाए, उस व्यक्ति के जीवन से संकट हमेशा- हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें