Hindi Newsधर्म न्यूज़Golden chance to please Lord Shiva and Shani dev Shani Dhaiya shani Sade Sati will also be ineffective

Shani Pradosh: आज शिव और शनि को प्रसन्न करने का गोल्डन चांस, शनि ढैया और साढ़ेसाती भी होगी बेअसर

आज भगवान शिव और शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए गोल्डन चांस है। दरअसलआज शिव जी और शनि देव की उपासना का महासंयोग बन रहा है। कल सावन की शिवरात्रि भी है और शनि प्रदोष व्रत भी, ऐसे में भगवान शिव के प्रस

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 July 2023 09:58 PM
share Share

आज  भगवान शिव और शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए गोल्डन चांस है। दरअसल आज  शिव जी और शनि देव की उपासना का महासंयोग बन रहा है। आज  सावन की शिवरात्रि भी है और शनि प्रदोष व्रत भी, ऐसे में भगवान शिव के प्रसन्न होने से शनिदेव भी आपकी कुंडली में शांत होंगे। इस दिन व्रत रखकर आप शनिदेव और शिवजी दोनों को प्रसन्न कर सकते हैं। वैसे तो प्रदोष जो बड़ा ही शुभ और मंगलकारी माना जाता है, लेकिन अगर यह शनिवार को पड़े, और उस पर भी सावन की शिवरात्रि हो तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस दिन सावन में शिवजी और शनिदेव की पूजा आपको कई बिगड़े काम बना सकती है। आपको बता दें कि शनिदेव न्याय के अधिपति हैं, इंसान के हर अच्छे और बुरे कर्म का फल शनिदेव देते हैं, वहीं उन्होंने भी शिवजी की उपासना करके ही यह पदवी पाई है।

शनि देव को शिवजी का शिष्य कहा जाता है। इसलिए अगर शनिदेव की बुरी दृष्टि से पीड़ित जातकों और खासकर शनि ढैया और साढ़ेसाती वालों को इस दिन व्रत रखना चाहिए। आइए जानें इस व्रत से किन लोगों को लाभ होता है।

शनि महादशा वालों को लाभ
शनि की अंतर्दशा वालों को लाभ
शनि साढ़े साती वालों को लाभ
इसके अलावा शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनिदेव की असीम कृपा मिलती है।

ऐसे करें पूजा-शनि प्रदोष में सबसे पहले शिवजी का ध्यान करें,
108 बार ओम नम शिवाय मंत्र का जाप करें
इसके बाद शनिदेव के मंत्र का जाप करें
किसी गरीब को भोजन कराएं
प्रदोष काल में पूजा दोनों की अराधना करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें