Ekadashi Vrat 2022 December: आज रखा जाएगा सफला एकादशी व्रत, आप भी जान लें शुभ मुहूर्त
safla ekadashi 2022 : पौष मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत अधिक महत्व होता है। जानें इस सप्ताह के व्रत-त्योहार-
हिंदू धर्म में व्रत-त्योहारों का विशेष महत्व है। हर महीने अलग-अलग तिथि में अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित व्रत रखे जाते हैं। जिनमें से एक भगवान विष्णु को समर्पित व्रत एकादशी भी है। पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं। जानें दिसंबर महीने में कब रखा जाएगा सफला एकादशी-
13 दिसंबर (मंगलवार) पौष कृष्ण पंचमी रात्रि 09.22 मिनट तक।
14 दिसंबर (बुधवार) पौष कृष्ण षष्ठी रात्रि 11.43 मिनट तक। भद्रा प्रारंभ रात्रि 11.43 मिनट से।
15 दिसंबर (गुरुवार) पौष कृष्ण सप्तमी रात्रि 01.40 मिनट तक। भद्रा (करण) समाप्त मध्याह्न 12.45 मिनट पर।
16 दिसंबर (शुक्रवार) पौष कृष्ण अष्टमी रात्रि 03.43 मिनट तक। सूर्य की धनु संक्रांति एवं सूर्य मूल नक्षत्र में प्रात 09.58 मिनट पर। खर मासारंभ।
17 दिसंबर (शनिवार) पौष कृष्ण नवमी रात्रि 03.42 मिनट तक। सौर (धनु) पौष मासारंभ।
18 दिसंबर (रविवार) पौष कृष्ण दशमी रात्रि 11.33 मिनट तक। भद्रा (करण) सायं 03.44 मिनट से रात्रि 03.33 मिनट तक। पार्श्वनाथ जयंती (जैन)।
19 दिसंबर (सोमवार) पौष कृष्ण एकादशी रात्रि 02.33 मिनट तक। सफला एकादशी व्रत सबका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।