Hindi Newsधर्म न्यूज़Do not see the moon on Ganesh Chaturthi day know 17 to 22 August 2020 Moon rising time

गणेश चतु्र्थी के दिन नहीं देखते चांद, 22 अगस्त 2020 को चांद निकलने का टाइम

गणेश चतुर्थी का पर्व इस साल 22 अगस्त को मनाया जाएगा। 22 अगस्त को चतुर्थी से शुरू होकर अगले 10 दिनों तक यह पर्व चलता है। करवा चौथ से लेकर गणेश चतुर्थी जैसे तमाम व्रत एवं त्योहार चंद्रमा पर आधारित...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 22 Aug 2020 12:58 PM
share Share

गणेश चतुर्थी का पर्व इस साल 22 अगस्त को मनाया जाएगा। 22 अगस्त को चतुर्थी से शुरू होकर अगले 10 दिनों तक यह पर्व चलता है। करवा चौथ से लेकर गणेश चतुर्थी जैसे तमाम व्रत एवं त्योहार चंद्रमा पर आधारित होते हैं। यानी चांद निकलने पर ही इन व्रत और त्योहारों की पूजा संपन्न होती है। यहां तक कि चतु्र्थी को चंद्रमा को देखना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है भगवान गणेश ने चांद को एक बार श्राप दिया था चतुर्थी के दिन जो भी तुझे देखेगा उस पर कलंक लगेगा। तब से लोग चतु्र्थी का चांद नहीं देखते।

ऐसे में सनातन हिन्दू धर्म को मानने वाले या चांद के आधार पर उत्सव मनाने वाले अन्य लोगों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि आज चांद कब निकलेगा। पाठकों की इसी मुश्किल को दूर करने के लिए हम चांद निकलने का टाइम (इस सप्ताह) यहां दे रहे हैं। जिससे कि आप आसानी से अपना व्रत पूरा कर सकें। यहां दिया गया चांद निकलने का समय 'टाइम एंड डेट डॉट कॉम' के अनुसार है।

 

चांद निकलने का टाइम (दिल्ली में)-

शनिवार 22 अगस्त 2020 - 09:07 बजे से - 21:24

 


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें