Hindi Newsधर्म न्यूज़Diwali 2022 Puja Vidhi Shubh Muhrat Mantra Upay remedies maa laxmi pujan

Diwali Mantra : दीपावली और लक्ष्मी पूजन आज, शाम 06:36 बजे से मूहुर्त, इस मंत्र के जप से होगा महालाभ

Diwali 2022 Puja Vidhi : महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट लखनऊ के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पांडेय ने बताया कि इस वर्ष कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि सायं 05:04 के पश्चात प्रारंभ हो रही है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Oct 2022 05:23 AM
share Share

रोशनी और खुशियों का दीपावली पर्व सोमवार को धूमधाम से मनेगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक दीपावली पूजन का शुभ मूहुर्त शाम 06:36 बजे से करीब दो घंटे तक रहेगा।

महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट लखनऊ के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पांडेय ने बताया कि इस वर्ष कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि सायं 05:04 के पश्चात प्रारंभ हो रही है। सोमवार का दिन हस्त नक्षत्र अपरान्ह 03:18 बजे तक पश्चात् चित्रा नक्षत्र रहेगी, जो अत्यंत ही शुभ है। शाम को दीपोत्सव के साथ-साथ ही मां लक्ष्मी, गणेश व कुबेरादि देवताओं की पूजन निष्ठा पूर्वक करना चाहिए। इस दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए पहले से ही घरों को साफ सुथरा करके दीपकों से सजाना चाहिए।

दीपावली के दिन दीपकों की पूजा का बहुत ही महत्व है। इसके लिए दो थाली में दीपकों को रखें। छह चतुर्मुख दीपक दोनों थाली में सजाएं, 31 छोटे दीपकों में तेल-बत्ती रखकर जलाएं। फिर जल, अक्षत, पुष्प, रोली, दूर्वा, चंदन, अबीर, गुलाल, हाथ में लेकर अर्पित करें। धान का लावा अर्पित कर निम्न मंत्र ॐ दीपमालिकायै नमः मंत्र पढ़ें। धूप दीप दिखाकर लक्ष्मी गणेश व कुबेर जी का पूजन कर भोग लगाकर आरती करें।

ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पांडेय के मुताबिक लक्ष्मी व कुबेर जी की प्रसन्नता के लिए अपने पूजा स्थल के पास बैठकर श्रीसूक्त या कनकधारा स्रोत का पाठ अवश्य करना चाहिए।

गणेश, लक्ष्मी पूजन के लिए मुहूर्त

सर्वोत्तम मुहूर्त वृष लग्न 06:36 से 08:33 बजे तक

मध्य रात्रि सिंह लग्न 01:04 से 03:18 बजे तक बजे

अगला लेखऐप पर पढ़ें